ETV Bharat / state

नैनीताल: सप्लाई बंद होने से रोजाना बर्बाद हो रहा हजारों लीटर दूध - नैनीताल न्यूज

नैनीताल में लॉकडाउन होने की वजह से यातायात बंद है, जिससे बेतालघाट गांव में गायें भुखमरी की कगार पर पहुंच गई हैं. साथ ही यातायात बंद होने से दूध की सप्लाई नहीं हो पा रही है, जिसके कारण रोजाना हजारों लीटर दूध बर्बाद हो रहा है.

nainital lockdown
नैनीताल में नहीं हो रही दूध की सप्लाई
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 10:56 AM IST

नैनीताल: देशभर में इन दिनों कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है, जिसके चलते लॉकडाउन किया गया है. इससे वर्तमान में यातायात के सभी साधन बंद हैं. वायरस की वजह से पूरे देश में यातायात व्यवस्था बंद है. जिसकी वजह से इंसान नहीं मवेशियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यातायात बंद होने की वजह से मवेशियों को हरा चारा नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण वो भुखमरी की कगार पर पहुंच गई हैं. वहीं, यातायात बंद होने की वजह से दूध की सप्लाई शहरों को नहीं हो पा रही है.

लॉकडाउन के चलते नहीं हो रही दूध की सप्लाई.

नैनीताल का बेतालघाट गांव फसलें और दूध उत्पादन के लिए जाना जाता है. क्योंकि इस गांव से जिलेभर को भारी मात्रा में दूध निर्यात किया जाता है. लेकिन वर्तमान में लगातार फैल रही कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन किया गया है, जिससे यातायात बंद है. ऐसे में दूध शहरो तक नहीं पहुंच पा रहा है. जिसके कारण दूध की काफी बर्बादी हो रही है. वहीं,गोशाला संचालक राहुल ने बताया, कि उनको रोजाना हजारों लीटर दूध का नुकसान हो रहा है, क्योंकि गाड़ियों का संचालन ना होने से दूध की सप्लाई बंद है.

ये भी पढ़ें: मरीज की जांच के दौरान डॉक्टर नहीं होगा संक्रमित, AIIMS ऋषिकेश के पास जल्द होगी ये हाईटेक मशीन

वहीं, देश में लॉकडाउन होने से यातायात व्यवस्था बंद होने के कारण गायों के चारे की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है, जिसके कारण सभी गायें भुखमरी की कगार पर पहुंच गई हैं. गोशाला संचालक राहुल ने बताया, कि जब प्रशासन के समक्ष ये मामला उठाया गया, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इसी कारण गायें पिछले कुछ दिनों से भूखी हैं. वहीं, एसडीएम गौरव चटवाल ने कहा, कि जो भी व्यक्ति आवश्यक सेवा की स्वीकृति लेने आएगा उसे अनुमति दे दी जाएगी.

नैनीताल: देशभर में इन दिनों कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है, जिसके चलते लॉकडाउन किया गया है. इससे वर्तमान में यातायात के सभी साधन बंद हैं. वायरस की वजह से पूरे देश में यातायात व्यवस्था बंद है. जिसकी वजह से इंसान नहीं मवेशियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यातायात बंद होने की वजह से मवेशियों को हरा चारा नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण वो भुखमरी की कगार पर पहुंच गई हैं. वहीं, यातायात बंद होने की वजह से दूध की सप्लाई शहरों को नहीं हो पा रही है.

लॉकडाउन के चलते नहीं हो रही दूध की सप्लाई.

नैनीताल का बेतालघाट गांव फसलें और दूध उत्पादन के लिए जाना जाता है. क्योंकि इस गांव से जिलेभर को भारी मात्रा में दूध निर्यात किया जाता है. लेकिन वर्तमान में लगातार फैल रही कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन किया गया है, जिससे यातायात बंद है. ऐसे में दूध शहरो तक नहीं पहुंच पा रहा है. जिसके कारण दूध की काफी बर्बादी हो रही है. वहीं,गोशाला संचालक राहुल ने बताया, कि उनको रोजाना हजारों लीटर दूध का नुकसान हो रहा है, क्योंकि गाड़ियों का संचालन ना होने से दूध की सप्लाई बंद है.

ये भी पढ़ें: मरीज की जांच के दौरान डॉक्टर नहीं होगा संक्रमित, AIIMS ऋषिकेश के पास जल्द होगी ये हाईटेक मशीन

वहीं, देश में लॉकडाउन होने से यातायात व्यवस्था बंद होने के कारण गायों के चारे की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है, जिसके कारण सभी गायें भुखमरी की कगार पर पहुंच गई हैं. गोशाला संचालक राहुल ने बताया, कि जब प्रशासन के समक्ष ये मामला उठाया गया, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इसी कारण गायें पिछले कुछ दिनों से भूखी हैं. वहीं, एसडीएम गौरव चटवाल ने कहा, कि जो भी व्यक्ति आवश्यक सेवा की स्वीकृति लेने आएगा उसे अनुमति दे दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.