हल्द्वानी: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शुक्रवार को पेट्रोलिंग के दौरान हल्द्वानी के लाल यमुना प्रसाद पनेरू शहीद हो गए थे. आज उनका पार्थिव सुबह 7 बजे उनके पैतृक गांव गोरापड़ाव पहुंचा. मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे शहीद के घर पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान अरविंद पांडे ने शहीद के परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
शहीद यमुना प्रसाद पनेरू का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचते ही गांव में मातम छा गया. लोगों ने भारत माता की जय, यमुना प्रसाद अमर रहे के नारे लगाए. शहीद के पार्थिव शरीर को सेना के जवानों ने उनके घर लेकर पहुंचे. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, विधायक नवीन दुम्का, राम सिंह ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए परिवार को सांत्वना दी. ग्रामीणों ने इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से लगाए.
ये भी पढ़े: चंद मिनटों में ही अजगर ने हिरण को जिंदा निगला, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे हैरान
बताया जा रहा है कि शहीद का अंतिम संस्कार सुबह करीब 10 बजे सैन्य सम्मान के साथ रानीबाग स्थित शीतला घाट पर किया जाएगा. गौरतलब है कि शहीद का पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर हल्द्वानी पहुंचा था, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते उनके पार्थिव शरीर को रविवार उनके आवास पर लाया गया.