ETV Bharat / state

हाथ में मेहंदी लगाकर दुल्हन करती रही इंतजार, गिड़गिड़ते रहे परिजन, नहीं आई बारात - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में शादी टूटने के मामला सामने आया है. यहां दुल्हन हाथों पर मेहंदी लगाए दूल्हे का इंतजार करती रही, लेकिन बारात नहीं आई. आखिर में मामला थाने तक पहुंच गया.

marriage
marriage
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 10:09 PM IST

रामनगर: दुल्हन हाथों पर मेहंदी लगाए बारात का इंतजार कर रही थी, लेकिन देर शाम भी जब दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा तो दुल्हन की सारी उम्मीदे टूट गई. दुल्हन के परिजन दूल्हे और उसके परिवारवालों को लगातार फोन करते रहे, लेकिन किसी ने फोन तक नहीं उठाया है. आखिर में दुल्हन के परिजन थाने पहुंचे और दूल्हे व उसके पिता के खिलाफ थाने में तहरीर दी. ये पूरा मामला रामनगर कोतवाली क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक रामनगर के मोहल्ला खताड़ी निवासी युवती की शादी यूपी के मुरादाबाद जिले के रहने वाले मोईन से तय हुई थी. बुधवार 6 जुलाई को बाराता आनी थी. दुल्हन के घर वालों सुबह से ही बारात के आने का इंतजार कर रहे थे. दुल्हन भी संज सवरकर दूल्हे के इंतजार कर रही थी, लेकिन सुबह 10 तक पहुंचने वाली बारात दोपहर 12 बजे तक भी नहीं पहुंची. देर शाम तक लड़की वाले बारात का इंतजार करते रहे.
पढ़ें- प्रेमी संग फरार हुई दो बच्चों की मां दिल्ली में मिली, थाने में जमकर हुआ हंगामा

इसी बीच लड़की वालों ने कई बार दूल्हे और उसके पिता को भी फोन किया, लेकिन किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया. आखिर में दुल्हन की मां आसमां थाने पहुंची और लड़के पर दहेज का आरोप लगाया. दुल्हन पक्ष का कहना है कि दूल्हे के पिता ने दहेज में कार और दो लाख रुपए की मांग की थी, लेकिन जब उनकी ये मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने शादी वाले दिन ही रिश्ता तोड़ दिया और बारात लेकर नहीं आए.

दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे पक्ष के खिलाफ दहेज मांगने, शादी के नाम धोखा देने और समाज में उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है. बताया कि शादी से पहले ही युवक रामनगर आता जाता था. एसआई दीपा जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

रामनगर: दुल्हन हाथों पर मेहंदी लगाए बारात का इंतजार कर रही थी, लेकिन देर शाम भी जब दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा तो दुल्हन की सारी उम्मीदे टूट गई. दुल्हन के परिजन दूल्हे और उसके परिवारवालों को लगातार फोन करते रहे, लेकिन किसी ने फोन तक नहीं उठाया है. आखिर में दुल्हन के परिजन थाने पहुंचे और दूल्हे व उसके पिता के खिलाफ थाने में तहरीर दी. ये पूरा मामला रामनगर कोतवाली क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक रामनगर के मोहल्ला खताड़ी निवासी युवती की शादी यूपी के मुरादाबाद जिले के रहने वाले मोईन से तय हुई थी. बुधवार 6 जुलाई को बाराता आनी थी. दुल्हन के घर वालों सुबह से ही बारात के आने का इंतजार कर रहे थे. दुल्हन भी संज सवरकर दूल्हे के इंतजार कर रही थी, लेकिन सुबह 10 तक पहुंचने वाली बारात दोपहर 12 बजे तक भी नहीं पहुंची. देर शाम तक लड़की वाले बारात का इंतजार करते रहे.
पढ़ें- प्रेमी संग फरार हुई दो बच्चों की मां दिल्ली में मिली, थाने में जमकर हुआ हंगामा

इसी बीच लड़की वालों ने कई बार दूल्हे और उसके पिता को भी फोन किया, लेकिन किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया. आखिर में दुल्हन की मां आसमां थाने पहुंची और लड़के पर दहेज का आरोप लगाया. दुल्हन पक्ष का कहना है कि दूल्हे के पिता ने दहेज में कार और दो लाख रुपए की मांग की थी, लेकिन जब उनकी ये मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने शादी वाले दिन ही रिश्ता तोड़ दिया और बारात लेकर नहीं आए.

दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे पक्ष के खिलाफ दहेज मांगने, शादी के नाम धोखा देने और समाज में उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है. बताया कि शादी से पहले ही युवक रामनगर आता जाता था. एसआई दीपा जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.