कालाढूंगी: दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. देश में भी इसकी गति थमने का नाम नहीं ले रही है. इसके बावजूद लंबे समय से जारी लॉकडाउन में 4 मई से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. इसका असर बाजारों में देखने को मिल रहा है. कालाढूंगी बाजार में स्थिति को सामान्य और बेहतर बनाने के लिए नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता के साथ नगर पंचायतकर्मी डटे हुए हैं.
पूरी दुनिया पर वैश्विक महामारी कोरोना का शिकंजा कसता जा रहा है. इसको देखते हुए पूरी दुनिया भयावह स्थिति से गुजर रही है. इस दौरान देश में 4 मई से लॉकडाउन में लोगों की सुविधा के लिए छूट दी गई है. बाजार खोलने के साथ प्रशासन के लिए भी चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं. नगर पंचायत कालाढूंगी की अधिशासी अभियंता प्रतिभा कोहली ने बाजार की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान खामियां पाए जाने पर दुकानदारों के चालान भी काटे गए.
प्रतिभा कोहली ने अन्य अधिकारियों के साथ बाजार में बेवजह घूम रहे लोगों को वापस भेजा. खरीदारी कर रहे लोगों से भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील की. अधिशासी अभियंता प्रतिभा ने सभी दुकानदारों से सैनिटाइजर अनिवार्य रूप से रखने को कहा. उन्होंने कहा कि जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे उनका चालान काटकर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
पढें- कोरोना आफत: उत्तराखंड में नहीं मिल रही गर्भ निरोधक गोलियां, लॉकडाउन के दौरान बढ़ सकती है जनसंख्या
प्रतिभा कोहली ने बताया कि बाजार में अनावश्यक भीड़ ना लगाने को कहा गया है. ऐसे में जो लोग नहीं मान रहे हैं उनके चालान काटे गए हैं. आगे से मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. दुकानदारों को सभी नियमों को मानना पड़ेगा.