हल्द्वानी: पुलिस की लापरवाही के चलते नैनीताल जिले के 11 थानों के 133 हिस्ट्रीशीटर में से 2 दर्जन से अधिक हिस्ट्रीशीटर पिछले कई सालों से लापता हैं. जिनकी खोज पुलिस आज तक नहीं कर पाई है. आरटीआई से हुए इस खुलासे ने पुलिस विभाग की लापरवाही सामने ला दी है.
आरटीआई से हुए खुलासे में पता चला कि नैनीताल जिले के 11 थानों में कुल 133 हिस्ट्रीशीटर हैं. इनमें से 14 हिस्ट्रीशीटर अलग-अलग जेलों में बंद हैं, जबकि 26 हिस्ट्रीशीटर पिछले कई सालों से लापता हैं. वहीं, रामनगर कोतवाली में 42 हिस्ट्रीशीटर हैं, जिसमें 6 लापता हैं. हल्द्वानी कोतवाली में 19 हिस्ट्रीशीटर हैं, जिसमें 4 जेल में बंद हैं जबकि 4 लापता हैं. इसके साथ ही मुखानी थाना में 8 हिस्ट्रीशीटर में 1 जेल में जबकि 2 फरार हैं. बनभूलपुरा थाना में 26 हिस्ट्रीशीटर में 4 जेल में जबकि 6 फरार हैं. लालकुआं कोतवाली में 15 हिस्ट्रीशीटर में से 1 जेल में जबकि 3 फरार और चोरगलिया ने 3 हिस्ट्रीशीटर जो जेल में ही बंद हैं. कालाढूंगी थाना में 3 हिस्ट्रीशीटर हैं जबकि 1 लापता है, थाना तल्लीताल में 5 हिस्ट्रीशीटर 1 जेल में 2 फरार, थाना मल्लीताल में 1 हिस्ट्रीशीटर जो मौजूद है, जबकि भवाली कोतवाली में 2 हिस्ट्रीशीटर हैं जो मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: शौक बड़ी चीज हैः विधायक चैंपियन ने 5 लाख 51 हजार में खरीदा 0001 नंबर, रजनी भी पीछे नहीं
आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने बताया कि जिले के 2 दर्जन से अधिक हिस्ट्रीशीटर का गायब होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है. ये सभी हिस्ट्रीशीटर अपराधी किस्म के हैं और इनके ऊपर कई बड़े-बड़े अपराध दर्ज हैं.
वहीं, इस मामले में एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि समय-समय पर पुलिस इन हिस्ट्रीशीटरों से पूछताछ करती रहती है. कई हिस्ट्रीशीटर ऐसे होते हैं जो काम की तलाश में बाहर चले जाते हैं. फिर भी विभाग द्वाराी इन हिस्ट्रीशीटरों की समय-समय पर खोज खबर की जाती है. जो भी हिस्ट्रीशीटर लापता हैं उनकी तलाश की जा रही है.