रामनगर: 10 मार्च का दिन भारतीय जनता पार्टी की झोली में खुशियां लेकर आया. 2022 के चुनावी दंगल में 5 राज्यों में से भाजपा ने 4 में शानदार जीत हासिल की. इसके साथ ही देवभूमि में 47 सीटों पर जीत हासिल कर बीजेपी ने लगातार दूसरी बार सरकार नहीं बनने का भी मिथक तोड़ दिया. जहां उत्तराखंड में बीजेपी अपनी जीत से गदगद दिखाई दे रही है वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी की हार ने सबको चौंका दिया. धामी के हार के बाद से उनके सीएम बनने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है.
हालांकि, पुष्कर सिंह धामी की साफ-सुथरी छवि, सौम्य स्वभाव और सबको साथ लेकर चलने की वजह से वो अभी भी पार्टी नेताओं और विधायकों की पसंद बने हुए हैं. यही वजह है कि उत्तराखंड के राजनीति गलियारों में धामी की फिर से सीएम बनने की चर्चायें जोर पकड़ रही हैं. वहीं, इस चुनाव में जीत हासिल करने वाले बीजेपी के कई प्रत्याशी धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: राजभवन पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, गवर्नर को सौंपा इस्तीफा
रामनगर के विधायक ने दिया ऑफर: इसी कड़ी में रामनगर से तीसरी बार विधायकी का चुनाव जीतने वाले दीवान सिंह बिष्ट ने भी धामी के लिए कुर्बानी देने की पेशकश की है. दीवान सिंह बिष्ट ने कहा अगर हाईकमान का आदेश हुआ तो वह भी अपनी सीट पुष्कर सिंह धामी के लिए खाली करे देंगे. ताकि धामी इस सीट से चुनाव लड़ सकें और सीएम पद पर आसीन हो सकें.
ये विधायक भी हैं तैयार: गौरतलब है कि जिस सीएम पुष्कर धामी के चेहरे पर बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की वही, धामी अपना गढ़ बचाने में नाकामयाब रहे. वहीं अब अलग-अलग विधानसभा सीटों से धामी के लिए बीजेपी विधायक अपनी सीट खाली करने की बातें कर रहे हैं. कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने भी कहा है कि अगर पुष्कर धामी यहां आते हैं तो वह अपनी सीट खाली करेंगे. वही, जागेश्वर से विधायक मेहरा ने भी कहा कि कहा कि अगर पुष्कर सिंह धामी यहां से चुनाव लड़ते हैं तो वह सीट खाली करेंगे.
इसके अलावा कैलाश गहतोड़ी ने भी कहा कि वे सीट खाली करने को तैयार हैं. इस तरीके से अलग-अलग विधानसभा सीटों से धामी के लिए बीजेपी के विधायकों की सीट खाली करने के बयान लगातार सामने आ रहे हैं.