हल्द्वानी: मंडी पुलिस ने जुआ खेलते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से मौके पर ₹1,45,000 नकद बरामद किया है. इस पूरे मामले में पुलिस पांचों जुआरियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ओपन यूनिवर्सिटी के पास एक मकान में छापेमारी करते हुए जुएं के अड्डे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से ₹1,45,000 कैश और ताश के पत्ते बरामद किए हैं.
पढ़ें- चाहे कुछ भी हो जाए 2027 में कांग्रेस से नहीं लड़ूंगा चुनाव: हरीश धामी
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि काफी दिनों से एक मकान में जुए का कारोबार चलता है. जहां दूर-दूर से लोग जुआ खेलने आते हैं. ऐसे में पुलिस ने ने कार्रवाई की है. गौरतलब है कि हल्द्वानी में स्मैक और जुए का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई किए जाने के बाद भी जुआ और नशे के कारोबारी अपने गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं.