ETV Bharat / state

वैष्णो धाम गए कालाढूंगी के शेखर की हार्ट अटैक से मौत, चित्रशिला घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

वैष्णो धाम गए श्रद्धालु शेखर चंद्र जोशी की हृदय गति रुकने से रास्ते में ही मौत हो गई. परिवार सहित क्षेत्र में शोक की लहर.

वैष्णो धाम गए कालाढूंगी के शेखर की हार्ट अटैक से मौत.
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 10:18 PM IST

कालाढूंगी: वैष्णो धाम गए श्रद्धालु शेखर चंद्र जोशी की हृदय गति रुकने से रास्ते में ही मौत हो गई. परिवार सहित क्षेत्र में शोक की लहर.

कालाढूंगी के चकलुवा निवासी, 55वर्षीय, शेखर चंद्र जोशी 8 अन्य लोगों के साथ 23 जुलाई को घर से वैष्णो धाम जाने के लिए निकले थे. 25 जुलाई को जम्मू में शेखर जोशी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई.
शनिवार सुबह उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा. जिसके बाद चित्रशिला घाट रानीबाग में उनका अंतिम संस्कार किया गया. शेखर चंद्र जोशी की मौत से परिवार सदमे में है. उनकी पत्नी पर तो जैसे पहाड़ टूट पड़ा हो. परिवार के साथ-साथ पूरे चकलुवा क्षेत्र में शोक की लहर है

यह भी पढ़े-बदरीनाथ हाईवे पर ट्रक अनियंत्रित होकर अलकनंदा में समाया, ड्राइवर लापता

शेखर चंद्र जोशी उत्तराखंड वन निगम में स्केलर के पद पर कार्यरत थे. वो रामनगर के चुनाखान इकाई में तैनात थे.

कालाढूंगी: वैष्णो धाम गए श्रद्धालु शेखर चंद्र जोशी की हृदय गति रुकने से रास्ते में ही मौत हो गई. परिवार सहित क्षेत्र में शोक की लहर.

कालाढूंगी के चकलुवा निवासी, 55वर्षीय, शेखर चंद्र जोशी 8 अन्य लोगों के साथ 23 जुलाई को घर से वैष्णो धाम जाने के लिए निकले थे. 25 जुलाई को जम्मू में शेखर जोशी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई.
शनिवार सुबह उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा. जिसके बाद चित्रशिला घाट रानीबाग में उनका अंतिम संस्कार किया गया. शेखर चंद्र जोशी की मौत से परिवार सदमे में है. उनकी पत्नी पर तो जैसे पहाड़ टूट पड़ा हो. परिवार के साथ-साथ पूरे चकलुवा क्षेत्र में शोक की लहर है

यह भी पढ़े-बदरीनाथ हाईवे पर ट्रक अनियंत्रित होकर अलकनंदा में समाया, ड्राइवर लापता

शेखर चंद्र जोशी उत्तराखंड वन निगम में स्केलर के पद पर कार्यरत थे. वो रामनगर के चुनाखान इकाई में तैनात थे.

Intro:कालाढूंगी से वैष्णो धाम गए शेखर चंद्र जोशी (श्रद्धालु )की हृदय गति रुकने से रास्ते मे ही मौत हो गई । परिवार मे छाया मातम परिवार सहित क्षेत्र मैं शोक की लहर।Body:कालाढूंगी के चकलुवा निवासी शेखर चंद्र जोशी(55वर्ष) और अन्य 8 लोगो के साथ 23 जुलाई मंगलवार को घर से वैष्णो धाम जाने के लिए निकले थे और 25 जुलाई को जम्मू मैं शेखर जोशी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई और आज शनिवार सुबह उनका पार्थिव शरीर घर पहुँचा जिसके बाद उन्हें चित्रशिला घाट रानीबाग मैं उनका अंतिम संस्कार किया गया। शेखर चंद्र जोशी की मौत से परिवार सदमे मैं है और उनकी पत्नी पर तो जैसे पहाड़ टूट पड़ा हो, परिवार के साथ साथ पूरे चकलुवा क्षेत्र मैं शोक की लहर है।

शेखर चंद्र जोशी उत्तराखंड वन निगम मैं स्केलर के पद पर कार्यरत थे वो रामनगर के चुनाखान इकाई मैं तैनात थे।Conclusion:मृतक शेखर चंद्र जोशी के परिवारजनों ने बताया कि शेखर जोशी मृदभाषी, मिलनसार, उच्च व्यत्तित्व के व्यक्ति थे उनकी कमी को कोई पूरी नही कर पायेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.