हल्द्वानी: रामनगर-हल्द्वानी वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज के अंतर्गत लोग कई दिनों से आदमखोर बाघ की दहशत में जी रहे हैं. अभी तक आदमखोर बाघ 6 लोगों को अपना निवाला बना चुका है. लोगों ने वन महकमे से आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर बाघ से जल्द निजात दिलाने की मांग की है. वहीं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक डॉ. पराग मधुकर धकाते अधिकारियों के साथ रेंज का दौरा किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक डॉ. पराग मधुकर धकाते ने दौरे के दौरान वन अधिकारियों को आदमखोर बाघ को हर हाल में पकड़ने के निर्देश दिए. इस दौरान पराग मधुकर धकाते ने पिछले दिनों बाघ के हुए हमले के घटनास्थल पनियाली-कठघरिया-दमुआढुंगा क्षेत्रों का दौरा भी किया. जहां पीड़ित परिवारों से उन्होंने मुलाकात की. उन्होंने कहा कि बाघ को पकड़ने के लिए वर्तमान में इस ऑपरेशन में 60 कैमरा ट्रैप, 110 वनकर्मी, एक हाथी, कई पिंजरे, एक ड्रोन की मदद ली जा रही है, जिससे बाघ को जल्द पकड़ा जा सके.
पढ़ें-पौड़ी अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में फिर दिखे गुलदार, लोगों में दहशत
गौरतलब है कि फतेहपुर रेंज में इन दिनों आदमखोर बाघ का आतंक बना हुआ है, बाघ पिछले 3 महीनों में 6 लोगों को अपना निवाला बना चुका है. ऐसे में मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखंड ने बाघ को मारने के आदेश जारी कर दिए हैं. शिकारियों की टीम बाघ को मारने के लिए जल्द आने वाली है. शिकारियों के टीम के आने से पहले मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने रेंज का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.