ETV Bharat / state

नागपुर में अपराध करके उत्तराखंड में छिपे थे दंपति, हल्द्वानी से गिरफ्तार - हल्द्वानी पहुंची महाराष्ट्र पुलिस

आरोपी दंपति में से पति के खिलाफ महाराष्ट्र के नागपुर जिले में धोखाधड़ी और रेप का मामला दर्ज है. ये लोग बीते कुछ दिनों से हल्द्वानी में छिपे हुए थे. शनिवार को महाराष्ट्र पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है.

Haldwani news
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 4:13 PM IST

हल्द्वानी: पिथौरागढ़ निवासी एक दंपति को महाराष्ट्र पुलिस ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है. दंपति पर महाराष्ट्र के नागपुर शहर थाने में धारा 376, 406, 420 और 406 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा पति पर दुष्कर्म का आरोप भी लगा है. महाराष्ट्र पुलिस आरोपी दंपति को नागपुर ले गई है.

नागपुर में किया अपराध, हल्द्वानी से गिरफ्तार.

पढ़ें- बिहार के बैंक में 40 लाख की डकैती डाल उत्तराखंड में छिपा, हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ा

हल्द्वानी एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि पिथौरागढ़ निवासी पंकज पटियाल अपनी पत्नी के साथ नागपुर में होटल का कारोबार करता था. पंकज ने वहां की स्थानीय महिला को होटल में पार्टनर बनाया था. महिला का आरोप है कि पंकज ने उसके साथ धोखाधड़ी की है. साथ ही महिला का आरोप है कि पंकज ने उसे झांसे में लेकर शारीरिक संबंध भी बनाए हैं. इसके बाद पंकज अपनी पत्नी के साथ वहां से भाग गया था. महिला ने नागपुर शहर थाने में दो फरवरी को दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि दंपति नैनीताल जिले के हल्द्वानी में छिपे हुए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम हल्द्वानी पहुंची. उन्होंने हल्द्वानी पुलिस की मदद के दंपति को गिरफ्तार किया. इसके बाद दंपति को कोर्ट में पेश किया है. महाराष्ट्र पुलिस दोनों को अपने साथ नागपुर ले गई.

हल्द्वानी: पिथौरागढ़ निवासी एक दंपति को महाराष्ट्र पुलिस ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है. दंपति पर महाराष्ट्र के नागपुर शहर थाने में धारा 376, 406, 420 और 406 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा पति पर दुष्कर्म का आरोप भी लगा है. महाराष्ट्र पुलिस आरोपी दंपति को नागपुर ले गई है.

नागपुर में किया अपराध, हल्द्वानी से गिरफ्तार.

पढ़ें- बिहार के बैंक में 40 लाख की डकैती डाल उत्तराखंड में छिपा, हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ा

हल्द्वानी एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि पिथौरागढ़ निवासी पंकज पटियाल अपनी पत्नी के साथ नागपुर में होटल का कारोबार करता था. पंकज ने वहां की स्थानीय महिला को होटल में पार्टनर बनाया था. महिला का आरोप है कि पंकज ने उसके साथ धोखाधड़ी की है. साथ ही महिला का आरोप है कि पंकज ने उसे झांसे में लेकर शारीरिक संबंध भी बनाए हैं. इसके बाद पंकज अपनी पत्नी के साथ वहां से भाग गया था. महिला ने नागपुर शहर थाने में दो फरवरी को दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि दंपति नैनीताल जिले के हल्द्वानी में छिपे हुए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम हल्द्वानी पहुंची. उन्होंने हल्द्वानी पुलिस की मदद के दंपति को गिरफ्तार किया. इसके बाद दंपति को कोर्ट में पेश किया है. महाराष्ट्र पुलिस दोनों को अपने साथ नागपुर ले गई.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.