ETV Bharat / state

2019 रण: शाह के बाद योगी और मोदी करेंगे उत्तराखंड दौरा

सत्ता वापसी के लिए मोदी सरकार ने कसी कमर. उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट जीतने के लिए ताबड़तोड़ दौरों का दौर जारी.

narendra modi amit shah and yogi
author img

By

Published : Feb 3, 2019, 11:14 AM IST

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर मास्टर स्ट्रॉक खेला है. निचली वर्ग से लेकर मध्यम वर्ग को लुभाने वाला बजट पेश करने के बाद मोदी सरकार सत्ता में वापसी के लिए जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही है. बीजेपी की निगाहें इस बार भी पूर्ण बहुमत पर है. इसी को देखते हुए बीते शनिवार को अमित शाह ने उत्तराखंड दौरा किया. शाह के बाद योगी और पीएम मोदी का भी उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है.

दरअसल, 9 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हल्द्वानी पहुंचकर त्रिशक्ति सम्मेलन के साथ कुमाऊं में चुनावी बिगुल फूंकेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊं दौरा करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम लोकसभा सीट अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ और नैनीताल-उधम सिंह नगर में जनसभा कर सकते हैं. हालांकि जनसभा को लेकर कोई तिथि की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसकी तैयारियां जोरों पर हैं.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गजराज बिष्ट बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा उधम सिंह नगर में करेंगे जबकि दूसरी जनसभा अल्मोड़ा में करेंगे. गजराज के मुताबिक 14-15 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊं दौरे पर रहेंगे. इसी दौरान वो विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

undefined

बीजेपी हाईकमान के उत्तराखंड दौरे को लेकर पार्टी पदाधिकारी काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ के दौरे से कुमाऊं में बीजेपी को मजबूती मिलेगी. इन दौरे से सभी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा. जिसकी मदद से 2019 रण फतह करने के लिए सभी एक नए जोश के साथ सड़कों पर उतरेंगे.

2019 रण को लेकर शाह, योगी और मोदी के अलावा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उत्तराखंड पहुंचेंगे. वो चार फरवरी से आठ फरवरी तक देहरादून प्रवास करेंगे. इस दौरान संघ के प्रदेश में संचालित कार्यक्रमों पर मंथन होगा. इसके अलावा भागवत विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के अलावा अन्य बुद्धिजीवियों के साथ भी बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि भागवत का ये दौरा 2019 को देखते हुए तय किया गया है.

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर मास्टर स्ट्रॉक खेला है. निचली वर्ग से लेकर मध्यम वर्ग को लुभाने वाला बजट पेश करने के बाद मोदी सरकार सत्ता में वापसी के लिए जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही है. बीजेपी की निगाहें इस बार भी पूर्ण बहुमत पर है. इसी को देखते हुए बीते शनिवार को अमित शाह ने उत्तराखंड दौरा किया. शाह के बाद योगी और पीएम मोदी का भी उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है.

दरअसल, 9 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हल्द्वानी पहुंचकर त्रिशक्ति सम्मेलन के साथ कुमाऊं में चुनावी बिगुल फूंकेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊं दौरा करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम लोकसभा सीट अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ और नैनीताल-उधम सिंह नगर में जनसभा कर सकते हैं. हालांकि जनसभा को लेकर कोई तिथि की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसकी तैयारियां जोरों पर हैं.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गजराज बिष्ट बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा उधम सिंह नगर में करेंगे जबकि दूसरी जनसभा अल्मोड़ा में करेंगे. गजराज के मुताबिक 14-15 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊं दौरे पर रहेंगे. इसी दौरान वो विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

undefined

बीजेपी हाईकमान के उत्तराखंड दौरे को लेकर पार्टी पदाधिकारी काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ के दौरे से कुमाऊं में बीजेपी को मजबूती मिलेगी. इन दौरे से सभी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा. जिसकी मदद से 2019 रण फतह करने के लिए सभी एक नए जोश के साथ सड़कों पर उतरेंगे.

2019 रण को लेकर शाह, योगी और मोदी के अलावा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उत्तराखंड पहुंचेंगे. वो चार फरवरी से आठ फरवरी तक देहरादून प्रवास करेंगे. इस दौरान संघ के प्रदेश में संचालित कार्यक्रमों पर मंथन होगा. इसके अलावा भागवत विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के अलावा अन्य बुद्धिजीवियों के साथ भी बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि भागवत का ये दौरा 2019 को देखते हुए तय किया गया है.


सलग- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे कुमाऊं दौरे पर।
रिपोर्टर -भावनाथ पंडित
स्थान- हल्द्वानी/ 3 फरवरी

एंकर-लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है ऐसे में बीजेपी प्रदेश की पांचो सीटें जीतने के लिए अभी से रणनीति बनाना शुरू कर दिया है ।9 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हल्द्वानी पहुंच त्रिशक्ति सम्मेलन के साथ कुमाऊं में चुनावी बिगुल फूंकने वाले हैं ।तो वही अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊँ दौरे पर रहेंगे। जहां अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ लोकसभा सीट और नैनीताल- उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर जनसभा कर सकते हैं। फिलहाल अभी तिथि की घोषणा नहीं हुई है लेकिन इसकी तैयारियां जोरों पर है ।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गजराज बिष्ट बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा उधम सिंह नगर में करेंगे जब का दूसरा जनसभा अल्मोड़ा में करेंगे ।फिलहाल तिथि निश्चित नहीं की गई है संभवत बताया जा रहा है कि 14 -15 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊ दौरे पर रहेंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं पार्टी पदाधिकारियों करना है कि प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ के दौरे से कुमाऊं में बीजेपी को मजबूती मिलेगी।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.