रामनगर: देशभर में जारी लॉकडाउन का असर उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर भी पड़ रहा है. रामनगर स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क में देश-विदेश से हर साल लाखों पर्यटक पहुंचते हैं. वहीं, लॉकडाउन के चलते कॉर्बेट नेशनल पार्क सुनसान नजर आ रहा है. इसके चलते कॉर्बेट पार्क और रिजॉर्ट के व्यवसाय को करीब 250 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है.
रामनगर के कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन्यजीवों और प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने हर साल लाखों लोग पहुंचते हैं. कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटन के व्यवसाय से हजारों लोगों को रोजगार मिलता है. लेकिन, लॉकडाउन के चलते कॉर्बेट नेशनल पार्क को करीब 250 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ सकता है.
पढ़ें: हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का जल्द होगा IDPL में उत्पादन, केंद्रीय मंत्री निशंक ने की पहल
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के कारण कॉर्बेट नेशनल पार्क को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. लॉकडाउन के चलते पार्क सुनसान पड़ा है. 14 अप्रैल तक की बुकिंग कैंसिल होने के कारण लगभग 1 करोड़ रुपये के रिफंड की कार्रवाई की जा रही है.
वहीं, कॉर्बेट होटल एंड रिजॉर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि मान सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के चलते अभी तक 250 करोड़ के नुकसान का अनुमान है. यहां पहुंचने वाले गेस्ट अपनी बुकिंग लगातार कैंसिल कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते पर्यटन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हैं.