हल्द्वानी: गर्मी के बढ़ने के साथ ही हल्द्वानी में पेयजल की समस्या भी बढ़ने लगी है. शहर के राजपुरा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पेयजल संकट बना हुआ है. ऐसे मे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. वहीं, स्थानीय लोगों ने हल्द्वानी के जल संस्थान कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया और इस समस्या से जल्द निजात दिलाने की मांग की है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि उनके क्षेत्र में पिछले 2 महीने से पेयजल की समस्या बनी हुई है. अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया उसके बावजूद भी अधिकारियों ने समस्या का संज्ञान नहीं लिया. प्रदर्शनकारी लोगों का आरोप है कि पेयजल पाइप लाइन से पानी बहुत ही धीमा आ रहा है. ऐसे में लोगों को घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें अपनी जरूरत के लिए दूर-दूर तक पैदल जाकर पानी लाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: PCS भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगारों ने किया सचिवालय कूच, जमकर की नारेबाजी
इस दौरान प्रदर्शनकारियों की जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव से काफी देर तक नोकझोंक चली, जिसके बाद अधिशासी अभियंता ने टैंकर से पानी की सप्लाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए. वहीं, प्रदर्शनकारी लोगों ने अधिशासी अभियंता से जल्द पेयजल पाइप लाइन को दुरुस्त कराने की भी मांग की.