ETV Bharat / state

गुलदार की धमक से ग्रामीण खौफजदा, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें - रिहायशी इलाकों में गुलदार

पहाड़ और जंगल से घिरा राज्य उत्तराखंड में आए दिनों जंगली जानवरों का आतंक देखा जा सकता है. वहीं, ताजा मामला रामनगर और खटीमा की है. जहां गुलदार की धमक से अवासीय इलाकों में रहने वाले लोग खौफजदा हैं. वहीं, गुलदार की दस्तक की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं.

उत्तराखंड
गुलदार की धमक से ग्रामीण खौफजदा
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 8:56 PM IST

खटीमा/रामनगर: उत्तराखंड में मानव और वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, रिहायशी इलाकों में गुलदार की धमक के चलते लोग खौफजदा है. ताजा मामले खटीमा और रामनगर क्षेत्र के हैं. जहां आबादी वाले क्षेत्र में विचरण करते हुए गुलदार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. जिसके बाद से लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है.

पहला वाकिया सीमांत क्षेत्र खटीमा के चंदेली गांव का है. जहां रात को गुलदार की धमक से लोग खौफजदा है. इतना ही नहीं ये गुलदार क्षेत्र में कई पालतू जानवरों को भी अपना निवाला भी बना चुका है. ऐसे में गुलदार के आतंक के चलते लोग शाम ढलते ही अपने घरों में कैद होने मजबूर हैं.

ये भी पढ़े: सावधान ! कॉर्बेट पार्क के बाघ होंगे राजाजी नेशनल पार्क में शिफ्ट

खटीमा वन विभाग के रेंजर बीएस बिष्ट का कहना है किचंदेली गांव में गुलदार की आमद की सूचना के बाद वन विभाग ने द्वारा ग्रामीणों को अलर्ट करने को कहा गया है. वनकर्मियों की एक टीम गुलदार की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए गठित की गई है.

गुलदार की धमक से ग्रामीण खौफजदा

वहीं, दूसरा वाकिया रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले फतेहपुर रेंज स्थित एक गांव का है. जहां गुलदार के आतंक से लोग परेशानहै. बीते दिनों गुलदार ने दो महिलाओं पर हमला भी कर दिया था. उसके बाद से विभाग द्वारा यहां पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने के प्रयास जारी है.

इस विषय में जानकारी देते हुए रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ तारा दत्त तिवारी ने बताया कि यह गुलदार का प्रसव काल चल रहा है. ऐसे में इन दिनों गुलदार ज्यादा आक्रमक हो जाते हैं. सीसीटीवी कैमरे में भी गुलदार के घूमने की तस्वीरें कैद हुई है. ऐसे में लोगों से शाम के समय बाहर न निकलने की अपील की गई है. जल्द ही गुलदार को पकड़ लिया जाएगा.

खटीमा/रामनगर: उत्तराखंड में मानव और वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, रिहायशी इलाकों में गुलदार की धमक के चलते लोग खौफजदा है. ताजा मामले खटीमा और रामनगर क्षेत्र के हैं. जहां आबादी वाले क्षेत्र में विचरण करते हुए गुलदार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. जिसके बाद से लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है.

पहला वाकिया सीमांत क्षेत्र खटीमा के चंदेली गांव का है. जहां रात को गुलदार की धमक से लोग खौफजदा है. इतना ही नहीं ये गुलदार क्षेत्र में कई पालतू जानवरों को भी अपना निवाला भी बना चुका है. ऐसे में गुलदार के आतंक के चलते लोग शाम ढलते ही अपने घरों में कैद होने मजबूर हैं.

ये भी पढ़े: सावधान ! कॉर्बेट पार्क के बाघ होंगे राजाजी नेशनल पार्क में शिफ्ट

खटीमा वन विभाग के रेंजर बीएस बिष्ट का कहना है किचंदेली गांव में गुलदार की आमद की सूचना के बाद वन विभाग ने द्वारा ग्रामीणों को अलर्ट करने को कहा गया है. वनकर्मियों की एक टीम गुलदार की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए गठित की गई है.

गुलदार की धमक से ग्रामीण खौफजदा

वहीं, दूसरा वाकिया रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले फतेहपुर रेंज स्थित एक गांव का है. जहां गुलदार के आतंक से लोग परेशानहै. बीते दिनों गुलदार ने दो महिलाओं पर हमला भी कर दिया था. उसके बाद से विभाग द्वारा यहां पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने के प्रयास जारी है.

इस विषय में जानकारी देते हुए रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ तारा दत्त तिवारी ने बताया कि यह गुलदार का प्रसव काल चल रहा है. ऐसे में इन दिनों गुलदार ज्यादा आक्रमक हो जाते हैं. सीसीटीवी कैमरे में भी गुलदार के घूमने की तस्वीरें कैद हुई है. ऐसे में लोगों से शाम के समय बाहर न निकलने की अपील की गई है. जल्द ही गुलदार को पकड़ लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.