ETV Bharat / state

...तो नैनीताल से सांसद बनना चाहते हैं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, गड़बड़ा सकता है बीजेपी का 'गणित' - नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट

Leader of Opposition Yashpal Arya नैनीताल लोकसभा सीट को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता यशपाल आर्य ने ताल ठोक दी है. जिससे बीजेपी का सियासी 'गठित' गड़बड़ा सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 28, 2023, 1:26 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 1:43 PM IST

यशपाल आर्य ने नैनीताल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. ऐसे में संभावित दावेदार अपनी अपनी दावेदारी कर चुनाव लड़ने की मंशा जताई है. उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है. जिससे बीजेपी खेमे में हलचल मचनी तय है, अगर यशपाल आर्य को टिकट मिला तो वो बीजेपी के 'गणित' को गड़बड़ा सकते हैं.

हल्द्वानी स्थित अपने आवास पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने हमेशा से पार्टी के हर फैसले का सम्मान किया है.पार्टी के हर छोटे और बड़े नेता को साथ लेकर चलने का काम किया है.पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ताओं की यह मांग है कि वो नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े. क्योंकि इन दोनों सीटों की कई विधानसभा में वह चुनाव लड़कर सदन में क्षेत्र की आवाज को उठा चुके हैं.जिससे उनको क्षेत्र की हर भौगोलिक और राजनैतिक परिस्थितियों के बारे में अच्छे से पता है.
पढ़ें-सांसद रमेश बिधूड़ी के जहरीले बोल पर यशपाल ने किया'अटैक', बीजेपी को भी लपेटा

यदि पार्टी आला कमान ने उन पर भरोसा जताया तो वह पूरी मजबूती से नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे.यशपाल आर्य ने कहा कि पार्टी आलाकमान का हर निर्णय उनके लिए सर्वोपरि है. आला कमान ने उनको लोकसभा चुनाव लड़ने का आदेश किया तो वह पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे.उन्होंने कहा कि वह इस दौड़ में नहीं हैं, लेकिन पार्टी जिसको भी टिकट देगी उसका वह सम्मान करेंगे. उन्होंने कहा कि वो उधम सिंह नगर से लेकर नैनीताल क्षेत्र की जनता के बीच हमेशा जाते रहते हैं. अगर पार्टी उनको टिकट देती है तो वो पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.

यशपाल आर्य ने नैनीताल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. ऐसे में संभावित दावेदार अपनी अपनी दावेदारी कर चुनाव लड़ने की मंशा जताई है. उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है. जिससे बीजेपी खेमे में हलचल मचनी तय है, अगर यशपाल आर्य को टिकट मिला तो वो बीजेपी के 'गणित' को गड़बड़ा सकते हैं.

हल्द्वानी स्थित अपने आवास पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने हमेशा से पार्टी के हर फैसले का सम्मान किया है.पार्टी के हर छोटे और बड़े नेता को साथ लेकर चलने का काम किया है.पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ताओं की यह मांग है कि वो नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े. क्योंकि इन दोनों सीटों की कई विधानसभा में वह चुनाव लड़कर सदन में क्षेत्र की आवाज को उठा चुके हैं.जिससे उनको क्षेत्र की हर भौगोलिक और राजनैतिक परिस्थितियों के बारे में अच्छे से पता है.
पढ़ें-सांसद रमेश बिधूड़ी के जहरीले बोल पर यशपाल ने किया'अटैक', बीजेपी को भी लपेटा

यदि पार्टी आला कमान ने उन पर भरोसा जताया तो वह पूरी मजबूती से नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे.यशपाल आर्य ने कहा कि पार्टी आलाकमान का हर निर्णय उनके लिए सर्वोपरि है. आला कमान ने उनको लोकसभा चुनाव लड़ने का आदेश किया तो वह पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे.उन्होंने कहा कि वह इस दौड़ में नहीं हैं, लेकिन पार्टी जिसको भी टिकट देगी उसका वह सम्मान करेंगे. उन्होंने कहा कि वो उधम सिंह नगर से लेकर नैनीताल क्षेत्र की जनता के बीच हमेशा जाते रहते हैं. अगर पार्टी उनको टिकट देती है तो वो पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.

Last Updated : Oct 28, 2023, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.