हल्द्वानी: गणतंत्र दिवस के मौके पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कांग्रेस कार्यालय स्वराज आश्रम में ध्वजारोहण किया. इस दौरान कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी, नेता समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे.
गणतंत्र दिवस पर इंदिरा हृदयेश ने कहा कि आज हम 72वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. 26 जनवरी को ही हमारा संविधान लागू हुआ था. भारत विश्व का सबसे मजबूत लोकतांत्रिक देश है. मैं संविधान निर्माताओं को धन्यवाद देती हूं.
ये भी पढ़ें: पुलिस मुख्यालय में DGP ने किया ध्वजारोहण, संविधान की शपथ दिलाई
उन्होंने कहा कि संविधान निर्माताओं ने देश को एक मजबूत संविधान दिया, जिसमें सबके मौलिक अधिकार हैं. उन्हीं अधिकारों से आज हम अपनी आवाज को किसी भी मंच पर बुलंद कर सकते हैं.