हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस ने एक चरस तस्कर (Charas smuggler) को गिरफ्तार किया है. तस्कर के कब्जे से 1 किलो चरस बरामद की गई है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.
लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई तो उसके बैग से 1 किलो चरस बरामद की गई. आरोपी का नाम मो. फरमान है जो उधम सिंह नगर रुद्रपुर का रहने वाला है.
पढ़ें- हरीश रावत ने संजीव आर्य पर हुए हमले पर जताई चिंता, कहा- मुख्यमंत्री को करना चाहिए हस्तक्षेप
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चरस को वह पहाड़ से कम दामों में खरीदकर रुद्रपुर सप्लाई करने ले जा रहा था. आरोपी ने बताया कि वह रुद्रपुर में एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है. अधिक पैसे कमाने के लालच में पहाड़ों से चरस लाकर रुद्रपुर में चरस पीने वाले लोगों तक सप्लाई करने का काम कर रहा है. पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है.