हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस (Lalkuan Kotwali Police) ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है. चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने 58 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब ₹6 लाख से अधिक के बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश मीरगंज बरेली निवासी सचिन स्मैक की खेप को लालकुआं सप्लाई करने आ रहा है. सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस जिसे ही इसे रुकने का इशारा किया तो ये पुलिस को देखकर वापस भागने लगा. शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ा तो उसके पास से 58 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
पढ़ें- चारधाम यात्रा: हेली सेवा कर रही छप्पर फाड़ कमाई, रोजाना मिल रहा ₹15 लाख का राजस्व
प्रभारी निरीक्षक के अनुसार बरामद स्मैक की कीमत लगभग 6 लाख से अधिक है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वर्तमान समय में लालकुआं में किराए में रहकर का कारोबार कर रहा था. बैंक का कर्ज होने के चलते वह स्मैक की तस्करी कर रहा था.