रामनगर: क्षेत्र के मोहान नगर में स्थित आईएमपीसीएल के अधिकारियों पर मजदूर संघ के अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाए हैं. मजदूर संघ के अध्यक्ष रेविराम ने कहा कि घोटाले की वजह से कंपनी की हालत खराब होती जा रही है. उन्होंने कहा कि मजदूरों की मांग पूरी नहीं होती तो वे 18 फरवरी को आत्मदाह करेंगे.
बता दें कि रामनगर के पास मोहान में केंद्र सरकार की इण्डियन मेडिसिन फार्मास्युटिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईएमपीसीएल ) स्थापित की गई थी. मजदूर संघ के अध्यक्ष रेविराम ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आईएमपीसीएल को जिस आधार पर खोला गया था, वह इन दिनों खत्म हो गया है. कंपनी में बहुत सारे घोटाले हो चुके है. उन्होंने बताया कि ठेका श्रमिक, ट्रांसपोर्टरों के साथ घोटाला हुआ है.
मजदूर संघ अध्यक्ष की प्रमुख मांगे.
- 1990 से बैकलॉग पोस्ट को भरा जाए.
- 2008 में पीएफ घोटाला से संबंधित मजदूरों के खाते में भुगतान किया जाए.
- मशीनों की खरीद फरोख्त में घोटाले की जांच की जाए.
- मशीनों की खरीद फरोख्त में घोटाले की जांच आदि, कई मांगे हैं.
ये भी पढ़ें:रामनगरः प्रवासी पक्षियों की चहचहाट से गुलजार हुआ कॉर्बेट पार्क, बर्ड लवर्स के खिले चेहरे
मजदूर संघ के अध्यक्ष रेविराम ने कहा कि आईएमपीसीएल का पार्ट टू हरिद्वार में खोला गया है, उसका किराया पांच से छह लाख होना चाहिए, लेकिन कागजों में उसका किराया 20 लाख से अधिक बताया गया है. इस दौरान उन्होंने साल 2016 में प्रमोशन के लिए हुए संशोधन को लागू करने की मांग की है.