हल्द्वानीः प्रदेश में लंबे समय से मैदान में डटे और अपना टाइम पूरा कर चुके 82 दारोगाओं को अब पहाड़ चढ़ना होगा. पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं अजय रौतेला ने पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति के तहत मैदान एवं पर्वतीय जनपदों में निर्धारित अवधि पूरी कर चुके उप निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः बैरागी अखाड़ों के संतों ने कुंभ आईजी के साथ की बैठक, सुरक्षा और मूलभूत सुविधाएं दिए जाने की मांग
पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं अजय कुमार रौतेला के तबादला आदेश में 18 दारोगा नैनीताल से और 23 दारोगाओं को उधमसिंह नगर से पहाड़ पर तैनाती दी है.