हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत कैंप कार्यालय में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कुमाऊं के सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभाग के कार्यों को प्रमुखता से ध्यान दें.
वहीं, जंगलों में आग लगने की घटनाओं के मामले में पिथौरागढ़ जिले में 2 मामले दर्ज किए गए. कुमाऊं कमिश्नर ने बताया कि अल्मोड़ा जिले में आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं. नैनीताल जिले में आग लगने की घटनाएं कंट्रोल में हैं. जबकि पिथौरागढ़ में आग लगने की घटनाएं कम हो रही. सबसे पहले उस जगह की आग बुझाई जाए, जहां फायर ब्रिगेड जा सकती है.
ये भी पढ़ें: सुरंगों का जाल कहीं पहाड़ों के लिए ना बन जाए खतरा! वैज्ञानिकों ने किया आगाह
यही नहीं कमिश्नर ने सख्त आदेश दिए कि वन विभाग के साथ अन्य विभाग भी मिलकर काम करें. जिससे आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके. उन्होंने कहा कि जंगलों में आग लगने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.