ETV Bharat / state

भारी बारिश से उफनाई कोसी नदी, आस पास के इलाकों में रहने वालों में डर का माहौल - भारी बारिश से उफनाई कोसी नदी से पुछड़ी क्षेत्र में डर

बीते तीन दिनों से राज्य में लगातार हुए बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. रामनगर में कोसी नदी का भी रौद्र रूप देखा जा रहा है. जिससे कोसी नदी के आसपास रहने वाले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

Kosi river overflowing
Kosi river overflowing
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 10:36 AM IST

रामनगर: उत्तराखंड में बीते दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने राज्य में तबाही मचा दी है. बीते तीन दिनों से राज्य में लगातार हुए बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. रामनगर में कोसी नदी का भी रौद्र रूप देखा जा रहा है. जिससे कोसी नदी के आसपास रहने वाले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं, पुछड़ी क्षेत्र के ग्रामीण डर के माहौल में रात भर सो नहीं पाए.

बता दें कि, उत्तराखंड में पिछले 3 दिन में लगातार बारिश हो रही थी. जिसमें कोसी नदी ने रौद्र रूप धारण किया था. जिसमें सुंदरखाल सहित कई रिसोर्ट में पानी घुस गया था. इसके साथ ही कई ग्रामीण इलाकों में भी पानी घुस गया था और लोग जगह-जगह फंस गए थे. जिन्हें देर शाम सेना द्वारा रेस्क्यू किया गया. वहीं, रिजॉर्ट में भी फंसे लोगों को प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान में लाया गया था.

भारी बारिश से उफनाई कोसी नदी.

पढ़ें: Weather Alert: आज भी चार जिलों में भारी बारिश की आशंका, रहिए सतर्क

रामनगर के पास पुछड़ी क्षेत्र के ग्रामीण भी देर रात सो नहीं पाए. यह ग्रामीण क्षेत्र कोसी नदी के पास में ही है. जहां लगभग 4 से 5 हजार लोग रहते हैं. जो बिल्कुल कोसी नदी से लगता क्षेत्र है. ग्रामीणों का कहना है कि कोसी नदी उफान पर थी और कोसी नदी की आवाज से वे लोग भयभीत होकर सो नहीं पाए. उन लोगों में डर था कि कहीं कोसी नदी ऐसा रूप धारण न कर ले कि उनके घरों में पानी घुस जाए और उनके घर बह जाए. इसलिए डर से वे लोग सो नहीं पाए.

वही, इस भारी तबाही की बीच मौसम विभाग से राहत भरी खबर आई है. मौसम विभाग का कहना है कि आज से बारिश में कमी आएगी. हालांकि 22 और 23 अक्टूबर को पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.

रामनगर: उत्तराखंड में बीते दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने राज्य में तबाही मचा दी है. बीते तीन दिनों से राज्य में लगातार हुए बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. रामनगर में कोसी नदी का भी रौद्र रूप देखा जा रहा है. जिससे कोसी नदी के आसपास रहने वाले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं, पुछड़ी क्षेत्र के ग्रामीण डर के माहौल में रात भर सो नहीं पाए.

बता दें कि, उत्तराखंड में पिछले 3 दिन में लगातार बारिश हो रही थी. जिसमें कोसी नदी ने रौद्र रूप धारण किया था. जिसमें सुंदरखाल सहित कई रिसोर्ट में पानी घुस गया था. इसके साथ ही कई ग्रामीण इलाकों में भी पानी घुस गया था और लोग जगह-जगह फंस गए थे. जिन्हें देर शाम सेना द्वारा रेस्क्यू किया गया. वहीं, रिजॉर्ट में भी फंसे लोगों को प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान में लाया गया था.

भारी बारिश से उफनाई कोसी नदी.

पढ़ें: Weather Alert: आज भी चार जिलों में भारी बारिश की आशंका, रहिए सतर्क

रामनगर के पास पुछड़ी क्षेत्र के ग्रामीण भी देर रात सो नहीं पाए. यह ग्रामीण क्षेत्र कोसी नदी के पास में ही है. जहां लगभग 4 से 5 हजार लोग रहते हैं. जो बिल्कुल कोसी नदी से लगता क्षेत्र है. ग्रामीणों का कहना है कि कोसी नदी उफान पर थी और कोसी नदी की आवाज से वे लोग भयभीत होकर सो नहीं पाए. उन लोगों में डर था कि कहीं कोसी नदी ऐसा रूप धारण न कर ले कि उनके घरों में पानी घुस जाए और उनके घर बह जाए. इसलिए डर से वे लोग सो नहीं पाए.

वही, इस भारी तबाही की बीच मौसम विभाग से राहत भरी खबर आई है. मौसम विभाग का कहना है कि आज से बारिश में कमी आएगी. हालांकि 22 और 23 अक्टूबर को पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.