ETV Bharat / state

यादों में राहुलः पत्नी से कर गए थे ये वादा, एक झटके में बिखर गई दुनिया

author img

By

Published : Jan 23, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 6:39 PM IST

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा के अंवतीपोरा में आंतकी हमले में शहीद हुए राहुल रैंसवाल उत्तराखंड के चंपवात के रहने वाले थे. मातृभूमि के लिए आहुति देने वाले इस वीर सपूत राहुल रैंसवाल के बारे जानिए.

haldwani
राहुल रैंसवाल

हल्द्वानी: कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए चंपावत के शहीद राहुल रैंसवाल का परिवार तीन पीढ़ियों से देश की सेवा कर रहा है. राहुल रैंसवाल मूल रूप से चंपावत जिले के नेपाल सीमा से लगे बनमन गांव के रहने वाले थे. 2012 में सेना में भर्ती होकर 50 वीं राष्ट्रीय राइफल में उनकी तैनाती हुई थी. वर्तमान में वह जम्मू कश्मीर के पुलवामा में तैनात थे. जहां चार आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिया.

haldwani
राहुल रैंसवाल

राहुल की पत्नी पिंकी भी मूल रूप से चंपावत जिले के जैनल दूबर गांव की रहने वाली हैं, जबकि वर्तमान में राहुल का ससुराल उत्तर प्रदेश के मेरठ में है. राहुल ने पिंकी के साथ परिवार की रजामंदी से 26 अप्रैल 2018 को प्रेम विवाह किया था.

haldwani
राहुल रैंसवाल

अभी शादी को दो साल भी नहीं हुआ था कि उससे पहले राहुल रैंसवाल देश के लिए शहीद हो गए. राहुल अपने पीछे अपनी 7 महीने की बेटी सान्वी और पत्नी पिंकी को रोता बिलखता छोड़ गए हैं.

ये भी पढ़े: देहरादून: रोजगार मेले में उमड़े युवा, 70 कंपनियों ने लिया हिस्सा

राहुल के दादा और पिता दोनों पूर्व सैनिक हैं जबकि माता गृहणी हैं. राहुल के बड़े भाई राजेंद्र रैंसवाल भी सेना में तैनात हैं. वहीं राहुल की एक बहन शादीशुदा है और दूसरी बहन अभी छोटी है.

haldwani
राहुल रैंसवाल

बताया जा रहा है कि राहुल रैंसवाल के बड़े साले की 7 फरवरी को शादी थी. जिसके लिए राहुल श्रीनगर से दिल्ली के लिए फ्लाइट भी बुक करा चुके थे. जबकि पत्नी पिंकी चंपावत से मेरठ जाने के लिए गाड़ी भी बुक कर चुकी थी, लेकिन विधि के विधान के आगे उनकी योजना अधूरी रह गई.

हल्द्वानी: कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए चंपावत के शहीद राहुल रैंसवाल का परिवार तीन पीढ़ियों से देश की सेवा कर रहा है. राहुल रैंसवाल मूल रूप से चंपावत जिले के नेपाल सीमा से लगे बनमन गांव के रहने वाले थे. 2012 में सेना में भर्ती होकर 50 वीं राष्ट्रीय राइफल में उनकी तैनाती हुई थी. वर्तमान में वह जम्मू कश्मीर के पुलवामा में तैनात थे. जहां चार आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिया.

haldwani
राहुल रैंसवाल

राहुल की पत्नी पिंकी भी मूल रूप से चंपावत जिले के जैनल दूबर गांव की रहने वाली हैं, जबकि वर्तमान में राहुल का ससुराल उत्तर प्रदेश के मेरठ में है. राहुल ने पिंकी के साथ परिवार की रजामंदी से 26 अप्रैल 2018 को प्रेम विवाह किया था.

haldwani
राहुल रैंसवाल

अभी शादी को दो साल भी नहीं हुआ था कि उससे पहले राहुल रैंसवाल देश के लिए शहीद हो गए. राहुल अपने पीछे अपनी 7 महीने की बेटी सान्वी और पत्नी पिंकी को रोता बिलखता छोड़ गए हैं.

ये भी पढ़े: देहरादून: रोजगार मेले में उमड़े युवा, 70 कंपनियों ने लिया हिस्सा

राहुल के दादा और पिता दोनों पूर्व सैनिक हैं जबकि माता गृहणी हैं. राहुल के बड़े भाई राजेंद्र रैंसवाल भी सेना में तैनात हैं. वहीं राहुल की एक बहन शादीशुदा है और दूसरी बहन अभी छोटी है.

haldwani
राहुल रैंसवाल

बताया जा रहा है कि राहुल रैंसवाल के बड़े साले की 7 फरवरी को शादी थी. जिसके लिए राहुल श्रीनगर से दिल्ली के लिए फ्लाइट भी बुक करा चुके थे. जबकि पत्नी पिंकी चंपावत से मेरठ जाने के लिए गाड़ी भी बुक कर चुकी थी, लेकिन विधि के विधान के आगे उनकी योजना अधूरी रह गई.

Intro:sammry- जानिए कौन थे शहीद राहुल रेंसवाल ((इस खबर में शहीद के पत्नी ,शादी का फोटो सहित कई फोटो है उसके साथ लगाने का कष्ट करें फोटो व्हाट्सएप से उठाएं) स्पेशल एंकर- कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड चंपावत के शहीद राहुल रेनवाल का पूरा परिवार सैनिक परिवार है और तीन पीढ़ियों से इनका परिवार देश की सेवा कर रहा है। राहुल रेंसवाल मूल रूप से चंपावत जिले के नेपाल सीमा से लगे बनमन गांव के रहने वाले थे और 2012 में सेना में भर्ती होकर 50 वीं राष्ट्रीय राइफल में भर्ती हुए थे और वर्तमान में वह जम्मू कश्मीर के पुलवामा में तैनात थे ।जहां चार आतंकियों को ढेर कर देश के लिए अपने प्राणों की न्योछावर कर दी।


Body:राहुल की पत्नी पिंकी भी मूल रूप से चंपावत जिले के जैनल दूबर गांव की रहने वाली है ।जबकि वर्तमान में राहुल का ससुराल उत्तर प्रदेश के मेरठ में है और राहुल के ससुराल ने हाल ही में मेरठ उत्तर प्रदेश में अपना घर बनाया है। बताया जाता है कि राहुल की पिंकी के साथ पहले से प्रेम प्रसंग था और बाद में परिवार वालों की सहमति से 26 अप्रैल 2018 को मेरठ से हुई। राहुल अपने पीछे अपनी 7 महीने की बेटी सान्वी को भी रोते बिलखते छोड़ गए हैं। राहुल के दादा भी पूर्व सैनिक थे जबकि पिता भी पूर्व सैनिक हैं जबकि माता ग्रहणी है जबकि राहुल का एक बड़े भाई राजेंद्र रैसवाल भी सेना में तैनात हैं। जबकि एक बहन की शादी हो चुकी है एक बहन अभी छोटी है। बताया जा रहा है कि राहुल रेंसवाल के ससुराल में उनके बड़े साले की 7 फरवरी को शादी थी जिसके लिए राहुल श्रीनगर से दिल्ली तक के लिए फ्लाइट बुक करा चुके थे। राहुल और उनकी पत्नी साले शादी की तैयारी में लगे हुए थे। जबकि पत्नी पिंकी चंपावत से मेरठ जाने के लिए गाड़ी भी बुक कर चुकी थी। लेकिन विधि के विधान के आगे उनकी योजना अधूरी रह गई।


Conclusion:शहीद राहुल की प्रारंभिक शिक्षा चंपावत में हुई थी जबकि उनकी उच्च शिक्षा चंपावत राजकीय महाविद्यालय से हासिल की थी। बताया जा रहा है कि आरआर में उनका टर्न ओवर पूरा हो गया था और शीघ्र ही राहुल अपने मूल रेजीमेंट 50 वी राष्ट्रीय राइफल रेजीमेंट में लौटने वाले थे। लेकिन इससे पूर्व राहुल आतंकियों से लोहा लेते हुए चार आतंकियों को धूल चटा ते हुए देश के लिए शहीद हो गए।
Last Updated : Jan 23, 2020, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.