ETV Bharat / state

इस बार गंगा दशहरा पर बन रहा विशेष योग, जानिए स्नान-दान का महत्व

author img

By

Published : Jun 19, 2021, 11:52 AM IST

इस बार गंगा दशहरा पर व‍िशेष योग बन रहा है. ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी से जानिए गंगा स्नान और दान का महत्व.

Ganga Dussehra 2021
Ganga Dussehra 2021

हल्द्वानी: हर वर्ष ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है. इस साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 20 जून यानी कल को पड़ रही है. इस द‍िन स्नान-दान का व‍िशेष महत्‍व माना जाता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर आईं थीं. इस दिन विधि-विधान से मां गंगा की पूजा-अर्चना करने से समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसलिए गंगा को पापनाशनी और मोक्षदायनी भी कहा गया है. मान्यता है कि गंगा में डुबकी लगाने मात्र से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.

ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी.

ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक गंगा दशहरा के दिन घर के बाहर दरवाजे पर 'गंगा द्वार पत्र' लगाने का विशेष महत्व है. ऐसा करने से घर में आने वाली सभी विपदा और कष्ट दूर होते हैं.

पढ़ें- फिर ताजा हुई 2013 आपदा की यादें, भगवान शिव की मूर्ति को छूकर बह रही गंगा

शुभ मुहूर्त

ज्योतिष के अनुसार इस बार गंगा दशहरा का शुभ मुहूर्त 19 जून आज शाम 6:50 से 20 जून शाम 4:25 तक रहेगा. वहीं, विशेष योग 20 जून रविवार को सूर्योदय से दोपहर 12:30 बजे तक है.

गंगा दशहरा का महत्व

मां गंगा के अवतरण दिवस को गंगा दशहरा के नाम से जाना जाता है. इस वर्ष गंगा दशहरा 20 जून, रविवार को पड़ रहा है. गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है. मान्यता के अनुसार मां गंगा जिस दिन धरती लोक पर अवतरित हुई उस दिन एक साथ दस शुभ योग बने थे. वहीं गंगा दशहरा के दिन जो व्यक्ति मां गंगा की सच्चे मन से उपासना करता है वह दस प्रकार से पापों से मुक्त हो जाता है. गंगा दशहरा के दिन स्नान, पूजा और दान करने का विशेष महत्व है.

हल्द्वानी: हर वर्ष ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है. इस साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 20 जून यानी कल को पड़ रही है. इस द‍िन स्नान-दान का व‍िशेष महत्‍व माना जाता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर आईं थीं. इस दिन विधि-विधान से मां गंगा की पूजा-अर्चना करने से समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसलिए गंगा को पापनाशनी और मोक्षदायनी भी कहा गया है. मान्यता है कि गंगा में डुबकी लगाने मात्र से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.

ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी.

ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक गंगा दशहरा के दिन घर के बाहर दरवाजे पर 'गंगा द्वार पत्र' लगाने का विशेष महत्व है. ऐसा करने से घर में आने वाली सभी विपदा और कष्ट दूर होते हैं.

पढ़ें- फिर ताजा हुई 2013 आपदा की यादें, भगवान शिव की मूर्ति को छूकर बह रही गंगा

शुभ मुहूर्त

ज्योतिष के अनुसार इस बार गंगा दशहरा का शुभ मुहूर्त 19 जून आज शाम 6:50 से 20 जून शाम 4:25 तक रहेगा. वहीं, विशेष योग 20 जून रविवार को सूर्योदय से दोपहर 12:30 बजे तक है.

गंगा दशहरा का महत्व

मां गंगा के अवतरण दिवस को गंगा दशहरा के नाम से जाना जाता है. इस वर्ष गंगा दशहरा 20 जून, रविवार को पड़ रहा है. गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है. मान्यता के अनुसार मां गंगा जिस दिन धरती लोक पर अवतरित हुई उस दिन एक साथ दस शुभ योग बने थे. वहीं गंगा दशहरा के दिन जो व्यक्ति मां गंगा की सच्चे मन से उपासना करता है वह दस प्रकार से पापों से मुक्त हो जाता है. गंगा दशहरा के दिन स्नान, पूजा और दान करने का विशेष महत्व है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.