हल्द्वानी: 3 मई यानी कल मंगलवार को अक्षय तृतीया 2022 (Akshaya Tritiya 2022) का पर्व मनाया जाएगा. मान्यता है कि इस दिन सोना, चांदी और रत्न सहित अन्य वस्तु खरीदने से उसका कभी क्षय नहीं होता है और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. कहा जाता है कि सुख, शांति और धर्म की स्थापना के लिए भगवान परशुराम अवतरित हुए थे. इसलिए अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है. अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस दिन विवाह, ग्रह प्रवेश, मांगलिक कार्य और खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है.
ज्योतिषाचार्य डॉ नवीन चंद्र जोशी (Astrologer Dr Naveen Chandra Joshi) के मुताबिक वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया मनाया जाता है. इस बार अक्षय तृतीया पर तीन राजयोग बनने के कारण खास रहने वाला है. ज्योतिष के अनुसार अक्षय का मतलब है कि जिसका कभी क्षय ना हो. मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन किए गए कार्यों का कभी क्षय नहीं होता है. इस दिन नदियों में स्नान दान करने के साथ-साथ पूजा-पाठ, हवन और खरीदारी का विशेष महत्व होता है.
इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से हमेशा उनकी कृपा बनी रहती है. ज्योतिष के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया पर ग्रहों की स्थिति के अनुसार बहुत खास रहने वाला है. इस दिन मालव्य राजयोग, हंसराज योग्य और शश राज योग बन रहे हैं, जो अक्षय तृतीया पर इन राजयोग का बनना बहुत शुभ माना जाता है. ज्योतिषाचार्य डॉ नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक अक्षय तृतीया पर अपनी राशियों के अनुसार खरीदारी करते हैं, तो इसका बहुत ही लाभ मिलेगा.
पढ़ें- उत्तराखंड में हिमालय के अस्तित्व पर मंडराया खतरा!, काले साए ने बढ़ाई वैज्ञानिकों की चिंता
राशियों के अनुसार करें खरीदारी
मेष और वृषभ राशि: इन दोनों राशि वालों के लिए चांदी के आभूषण के अलावा सफेद वस्तु खरीदना लाभदाई रहेगा.
मिथुन राशि: अन्न, वस्त्र, वाहन, रत्न खरीद सकते हैं.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले सोना चांदी के अलावा घरेलू बर्तन की खरीदारी कर सकते हैं. रसोई से संबंधित कोई सामान खरीद सकते हैं. पलंग बिस्तर के अलावा लकड़ी के सामान भी खरीद सकते हैं.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले सोना और सोने के आभूषण के अलावा तांबे का बर्तन खरीद सकते हैं जो शुभ रहेगा.
कन्या राशि: कन्या राशि वाले कोई आभूषण के अलावा वाहन खरीद सकते हैं. कृषि उपकरण भी खरीद सकते हैं, जो इनके लिए शुभ रहेगा.
तुला राशि: तुला राशि वाले को रत्न खरीद सकते हैं. स्वर्ण आभूषण खरीद सकते हैं, तांबे के बर्तन खरीदना भी शुभ रहेगा.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के लिए स्वर्ण आभूषण पीतल तांबा खरीदना शुभ रहेगा.
धनु राशि: धनु राशि वाले अगर स्वर्ण की खरीदारी करते हैं, तो बहुत बड़ा लाभ मिलेगा, वस्त्र खरीदने भी लाभदायक रहेगा.
मकर राशि: मकर राशि वाले वाहन खरीद सकते हैं. आभूषण के अलावा अन्य सामग्री भी कर सकते हैं.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले मकान से संबंधित वस्तु खरीद सकते हैं, मकान प्रयोग आने वाले वस्तु खरीदना विशेष लाभदाई रहेगा.
मीन राशि: मीन राशि वाले सोना चांदी के साथ-साथ अच्छे रत्न खरीद सकते हैं.