नैनीताल: वीरभट्टी क्षेत्र में शुक्रवार (20 अगस्त) देर शाम बड़ा भूस्खलन हो गया. गनीमत रही कि इस भूस्खलन में कोई जनहानि नहीं हुई. जिस समय लैंडस्लाइड हुआ उस समय वहां से केएमओयू की बस गुजर रही थी, जो भूस्खलन की चपेट में आने से बच गई. इस बस में करीब 14 यात्री सवार थे.
स्थानीय निवासी पुनीत शाह ने बताया कि देर शाम से वीरभट्टी क्षेत्र में भूस्खलन हो रहा था. इसी दौरान अल्मोड़ा की तरफ से हल्द्वानी को जा रही केएमओयू की बस के ऊपर मलबा गिरते-गिरते बचा. इस घटना से बस में सवार सभी यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. कई यात्रियों ने बसों की खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि इस दौरान कोई भी चोटिल नहीं हुआ.
पढ़ें- बारिश का कहर: मलबा आने से गंगोत्री हाईवे नगुण के पास बंद, खोलने में जुटा BRO
बता दें कि नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्र में रात से तेज बारिश हो रही है, जिस वजह से कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है. इससे पूर्व भी नैनीताल कालाढूंगी रोड पर बारिश के दौरान पहाड़ी से मलबा और पत्थर गुरुग्राम के पर्यटकों की कार के ऊपर गिरे थे. इस घटना में एक पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई थी.