कालाढूंगी: कोरोना महामारी से देशभर में हाहाकार मचा हुआ है, जिससे निपटने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन किया है. साथ ही लोगों से लागातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की जा रही है. लॉकडाउन के चलते इन दिनों गरीब और असहाय लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कालाढूंगी में गरीब मजदूरों और असहाय लोगों की मदद के लिए किन्नर डिंपल ने मदद का हाथ बढ़ाया है.
इस आपात स्थिति से जूझ रहे गरीब और दिहाड़ी मजदूर, इन दिनों आर्थिक तंगी से परेशान हैं. लॉकडाउन के चलते इस समय सभी विकास कार्य और निर्माण कार्य बंद हैं. ऐसे में कई दिहाड़ी मजदूरों को एक वक्त की रोटी भी नहीं नसीब हो पा रही है.
उधर गरीब और असहाय लोगों का भी यही हाल है. कुछ सामाजिक लोग कोरोना महामारी की इस जंग में इंसानियत का धर्म निभाते हुए इन गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. उन्हीं लोगों में आज कालाढूंगी में किन्नर डिंपल ने गरीबों और जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित कर इंसानियत की मिसाल पेश की है.
ये भी पढ़ें: 69 जमातियों को किया गया क्वारंटाइन, लक्सर के लोगों में बढ़ा कोरोना का खौफ
वहीं, किन्नर डिंपल ने कहा कि उन्हें आपदा की इस घड़ी में गरीब लोगों की मदद करके सुकून मिल रहा है. साथ ही उन्होंने आर्थिक सक्षम लोगों से गरीब तबके के लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील भी की.