ETV Bharat / state

National Highway Project: काठगोदाम-नैनीताल मार्ग का होगा चौड़ीकरण, कलसिया पुल का भी किया जाएगा निर्माण - Kathgodam Nainital road widened

राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के तहत जल्द ही काठगोदम नैनीताल रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा. इस मार्ग को 34 किमी तक 12 मीटर चौड़ा किया जाएगा. इसको लेकर प्रस्ताव तैयार हो चुका है. जल्द ही डीपीआर शासन को भेजा जाएगा. इसके साथ ही इस परियोजना के तहत कलसिया पुल का निर्माण भी कराया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 5:01 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम से नैनीताल जाने वाले पर्यटकों और जिले वासियों के लिए अच्छी खबर है. राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के तहत नेशनल हाईवे 109 काठगोदम-नैनीताल रोड पर 34 किलोमीटर तक 12 मीटर चौड़ीकरण का काम किया जाना है. राष्ट्रीय राजमार्ग एवं भूतल परिवहन मंत्रालय की ओर से इस परियोजना को तैयार किया जाएगा. जिसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने की कार्रवाई कर रहा है.

पहले चरण में भूमि अधिग्रहण और पेड़ों के कटान का कार्य होगा. यही नहीं इस योजना के तहत काठगोदाम स्थित बहुप्रतीक्षित कलसिया पुल का भी निर्माण किया जाएगा. एनएच सहायक अभियंता एमडी थापा ने बताया कि काठगोदाम नैनीताल हाईवे का चौड़ीकरण का काम होना है, जिसके लिए लगभग डीपीआर तैयार हो चुका है. काठगोदाम स्थित बहुप्रतीक्षित कलसिया पुल का भी निर्माण होना है.

उन्होंने बताया कि पुल निर्माण के लिए पूर्व में निविदा निकाली गई थी, जहां पांच बार निविदा निकालने के बाद भी पुल निर्माण के लिए कोई कंपनियां ठेकेदार सामने नहीं आए. जिसके बाद अब कलसिया पुल को भी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के अंतर्गत निर्माण कराया जाएगा. जहां काठगोदाम नैनीताल हाईवे के साथ-साथ कलसिया पुल का भी निर्माण होगा.
ये भी पढ़ें: Haldwani Encroachments: SC में सुनवाई से पहले रेलवे की जमीन पर संयुक्त सर्वे शुरू

राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के तहत 34 किलोमीटर की प्रस्तावित नेशनल हाईवे में काठगोदाम-नैनीताल सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है. मार्ग का डामरीकरण और चौड़ीकरण होने से पर्यटकों के साथ-साथ जिला वासियों को आवागमन में सुविधा होगा. यह जिले का दूसरा नेशनल हाईवे है जो डबल लाइन का होगा. जिसमें 12 मीटर चौड़ी लाइन का विस्तार होगा. साथ ही सुरक्षा के दृष्टि अंतर्गत चौड़ीकरण मार्ग के दोनों तरफ इंटर लॉकिंग पेवर ब्लॉक लगेगा.

एनएच के अधिकारियों के अनुसार 10 मीटर सड़क पर डामरीकरण और एक-एक मीटर का शोल्डर बनाया जाएगा. सहायक अभियंता एनएच एमडी थापा ने बताया कि वन भूमि हस्तांतरण की स्वीकृति के लिए भी आवेदन किया जा रहा है. डीपीआर बनकर लगभग तैयार हो चुका है. स्वीकृति के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एवं भूतल परिवहन मंत्रालय भारत सरकार को भेजा जा रहा है.

हल्द्वानी: काठगोदाम से नैनीताल जाने वाले पर्यटकों और जिले वासियों के लिए अच्छी खबर है. राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के तहत नेशनल हाईवे 109 काठगोदम-नैनीताल रोड पर 34 किलोमीटर तक 12 मीटर चौड़ीकरण का काम किया जाना है. राष्ट्रीय राजमार्ग एवं भूतल परिवहन मंत्रालय की ओर से इस परियोजना को तैयार किया जाएगा. जिसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने की कार्रवाई कर रहा है.

पहले चरण में भूमि अधिग्रहण और पेड़ों के कटान का कार्य होगा. यही नहीं इस योजना के तहत काठगोदाम स्थित बहुप्रतीक्षित कलसिया पुल का भी निर्माण किया जाएगा. एनएच सहायक अभियंता एमडी थापा ने बताया कि काठगोदाम नैनीताल हाईवे का चौड़ीकरण का काम होना है, जिसके लिए लगभग डीपीआर तैयार हो चुका है. काठगोदाम स्थित बहुप्रतीक्षित कलसिया पुल का भी निर्माण होना है.

उन्होंने बताया कि पुल निर्माण के लिए पूर्व में निविदा निकाली गई थी, जहां पांच बार निविदा निकालने के बाद भी पुल निर्माण के लिए कोई कंपनियां ठेकेदार सामने नहीं आए. जिसके बाद अब कलसिया पुल को भी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के अंतर्गत निर्माण कराया जाएगा. जहां काठगोदाम नैनीताल हाईवे के साथ-साथ कलसिया पुल का भी निर्माण होगा.
ये भी पढ़ें: Haldwani Encroachments: SC में सुनवाई से पहले रेलवे की जमीन पर संयुक्त सर्वे शुरू

राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के तहत 34 किलोमीटर की प्रस्तावित नेशनल हाईवे में काठगोदाम-नैनीताल सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है. मार्ग का डामरीकरण और चौड़ीकरण होने से पर्यटकों के साथ-साथ जिला वासियों को आवागमन में सुविधा होगा. यह जिले का दूसरा नेशनल हाईवे है जो डबल लाइन का होगा. जिसमें 12 मीटर चौड़ी लाइन का विस्तार होगा. साथ ही सुरक्षा के दृष्टि अंतर्गत चौड़ीकरण मार्ग के दोनों तरफ इंटर लॉकिंग पेवर ब्लॉक लगेगा.

एनएच के अधिकारियों के अनुसार 10 मीटर सड़क पर डामरीकरण और एक-एक मीटर का शोल्डर बनाया जाएगा. सहायक अभियंता एनएच एमडी थापा ने बताया कि वन भूमि हस्तांतरण की स्वीकृति के लिए भी आवेदन किया जा रहा है. डीपीआर बनकर लगभग तैयार हो चुका है. स्वीकृति के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एवं भूतल परिवहन मंत्रालय भारत सरकार को भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.