हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़ी फल सब्जी मंडी एसोसिएशन में तीन पदों के लिए चुनाव संपन्न हो गया है. इस चुनाव में मंडी के 264 सदस्यों ने मतदान किया. जिसमें 198 मत पाकर अध्यक्ष के पद पर कैलाश जोशी ने जीत दर्ज की. वहीं, 266 मत पाकर महामंत्री के पद की दीपक पाठक और 144 मत पाकर सज्जाद अली उपाध्यक्ष चुने गए.
बता दें कि मंडी एसोसिएशन के पांच पदों के लिए निर्विरोध प्रत्याशी पहले ही चुन लिये गए हैं. जिसमें दुर्गादत्त तिवारी कनिष्ठ उपाध्यक्ष. चरनजीत सिंह संयुक्त मंत्री, प्रेम मदान कोषाध्यक्ष, हिमांशु मेर संगठन मंत्री और केशवदत पलडिया लेखा निरीक्षक के लिए निर्विरोध चुने गए. वहीं, आज तीन पदों के लिए सुबह 10 बजे से मतदान प्रक्रिया 2 बजे तक चली. जिसके बाद देर शाम मतगणना के परिणाम घोषित कर दिये गए.
पढ़ें- लक्सर: फर्जी तरीके से जमीन बेचने के मामले में अब SIT जांच की सिफारिश
वहीं, अध्यक्ष पद पर संदीप जोशी और कैलाश जोशी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. जिसमें कैलाश जोशी ने जीत दर्ज की. इस मौके पर विजयी प्रत्याशी कैलाश जोशी ने कहा कि हल्द्वानी मंडी में कई तरह की समस्या है. इसके अलावा मंडी में साफ-सफाई की व्यवस्था के अलावा व्यापारियों की पोस्ट को लेकर भी समस्या सामने आई है. जिसका वह निवारण करेंगे. इसके अलावा पहाड़ के किसानों का मंडी में उत्पादन को मंडी में किस तरह से अच्छा दाम मिल सके. इसको लेकर भी वह काम करेंगे.