नैनीताल: देश में चुनाव से पहले राजनीति को लेकर भविष्यवाणियां होती रहती हैं. सूबे में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले देश के जाने-माने एस्ट्रोलॉजिस्ट पंकज ने भी एक बार फिर भविष्यवाणी की है. पंकज के मुताबिक, विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को कड़ी चुनौती मिल सकती है साथ ही 2021 और 2022 में पीएम मोदी किन्हीं कारणों से इस्तीफा दे सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य पंकज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भले ही 2014 से 2019 का समय देश और उत्तराखंड में भाजपा के लिए राजनीति के परिपेक्ष्य से बेहद अच्छा रहा, लेकिन आने वाला समय भाजपा के लिए उत्तराखंड समेत देश के अन्य राज्यों में चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
ये भी पढ़ें: बजट 2020: विशेषज्ञ-राजनेता से लेकर आम जनता की क्या है राय, जानिए
2022 के विधानसभा चुनाव में कई राज्यों में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. साल 2021 और 2022 में ऐसे संयोग भी बन रहे हैं कि किन्ही कारणों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है. आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा को कड़ी चुनौती मिल सकती है.
बता दें कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में साल का पहला ज्योतिष सम्मेलन 29 फरवरी से 1 मार्च तक होने जा रहा है, जिसमें देशभर के करीब 200 ज्योतिष यानी एस्ट्रोलॉजर प्रतिभाग करेंगे. इस सम्मेलन में देश के जाने-माने ज्योतिषाचार्य पिथौरागढ़ के लोगों को ज्योतिष का ज्ञान देंगे. साथ ही उनके भविष्य को भी बताएंगे.