हल्द्वानी: हरिद्वार के ज्वालापुर विधानसभा के विधायक सुरेश राठौर शनिवार को हल्द्वानी नगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में लगातार बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं को देखते हुए कोई ठोस कानून बनाने की जरूरत है. जिसके लिए वो स्वयं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलकर राज्य में मॉब लिंचिंग के प्रति कठोर कानून बनाने की मांग करेंगे. ताकि उत्तराखंड में मॉब लिंचिंग जैसी कोई घटना भविष्य में न हो.
सुरेश राठौड़ ने कहा कि मॉब लीचिंग की घटना समाज के लिए ठीक नहीं है. देश में लगातार बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं से सबक लेते हुए वे मुख्यमंत्री से मिलकर कठोर कानून बनाने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि हालांकि उत्तराखंड शांतिप्रिय राज्य है. यहां मोब लिंचिंग जैसी घटना की संभावना नहीं है लेकिन भविष्य को देखते हुए इस तरह का कदम उठाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है.
ये भी पढ़े: पंचायत चुनाव पर सरकार को लगा बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने चार महीने का वक्त देने से किया इनकार
इस दौरान उन्होंने अनुसूचित जाति के कई लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई और बीजेपी की नीतियों से अवगत कराते हुए बीजेपी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का आह्वान किया.