ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा में अधिक शुल्क वसूलने के आरोपों की शुरू हुई पड़ताल, रामनगर पहुंची जांच टीम - रामनगर में जांच टीम ने 6 स्कूलों में की पड़ताल

जांच अधिकारियों ने प्राइवेट स्कूलों की जांच के लिए रामनगर स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल में जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी मधुसूदन मिश्रा का कहना है कि अभी तक 6 स्कूलों की जांच की गई है.

Investigation team reached Ramnagar
बोर्ड परीक्षाओं में अधिक शुल्क वसूलने के आरोपों का शुरू हुई पड़ताल
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 4:45 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 5:22 PM IST

रामनगर: अभिभावक संघ द्वारा लगातार कुछ स्कूलों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में परीक्षा शुल्क ज्यादा लिए जाने का आरोप लगाया गया था. जिनमें उनके द्वारा सीएम पोर्टल पर शिकायत भी की गई थी. जिसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर 3 सदस्यों की टीम आज प्राइवेट स्कूलों में जांच करने पहुंची.

बोर्ड परीक्षा में अधिक शुल्क वसूलने के आरोपों की शुरू हुई पड़ताल.
अभिभावक संघ के अशोक खुल्बे द्वारा पूर्व में सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी कि नगर में स्थित कुछ प्राइवेट स्कूलों द्वारा सीबीएसई बोर्ड के तहत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों से वसूला जा रहा है. जिस पर उन्होंने संबंधित स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता द्वारा 3 सदस्य टीम का गठन कर टीम को जांच के आदेश दिए गए.

ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

जिसको लेकर टीम में शामिल जांच अधिकारियों ने प्राइवेट स्कूलों की जांच के लिए राम नगर स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल में जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी मधुसूदन मिश्रा का कहना है कि अभी तक 6 स्कूलों की जांच की गई है. जांच में शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

उन्होंने बताया कि इस संबंध में स्कूल संचालकों से अभिभावकों से ली गई फीस का ब्योरा भी तलब किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी अन्य स्कूलों की जांच भी की जानी बाकी है. यदि जांच में शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं तो इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी. उसके बाद ऐसे स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रामनगर: अभिभावक संघ द्वारा लगातार कुछ स्कूलों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में परीक्षा शुल्क ज्यादा लिए जाने का आरोप लगाया गया था. जिनमें उनके द्वारा सीएम पोर्टल पर शिकायत भी की गई थी. जिसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर 3 सदस्यों की टीम आज प्राइवेट स्कूलों में जांच करने पहुंची.

बोर्ड परीक्षा में अधिक शुल्क वसूलने के आरोपों की शुरू हुई पड़ताल.
अभिभावक संघ के अशोक खुल्बे द्वारा पूर्व में सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी कि नगर में स्थित कुछ प्राइवेट स्कूलों द्वारा सीबीएसई बोर्ड के तहत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों से वसूला जा रहा है. जिस पर उन्होंने संबंधित स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता द्वारा 3 सदस्य टीम का गठन कर टीम को जांच के आदेश दिए गए.

ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

जिसको लेकर टीम में शामिल जांच अधिकारियों ने प्राइवेट स्कूलों की जांच के लिए राम नगर स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल में जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी मधुसूदन मिश्रा का कहना है कि अभी तक 6 स्कूलों की जांच की गई है. जांच में शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

उन्होंने बताया कि इस संबंध में स्कूल संचालकों से अभिभावकों से ली गई फीस का ब्योरा भी तलब किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी अन्य स्कूलों की जांच भी की जानी बाकी है. यदि जांच में शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं तो इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी. उसके बाद ऐसे स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 13, 2021, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.