रामनगर: अभिभावक संघ द्वारा लगातार कुछ स्कूलों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में परीक्षा शुल्क ज्यादा लिए जाने का आरोप लगाया गया था. जिनमें उनके द्वारा सीएम पोर्टल पर शिकायत भी की गई थी. जिसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर 3 सदस्यों की टीम आज प्राइवेट स्कूलों में जांच करने पहुंची.
ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
जिसको लेकर टीम में शामिल जांच अधिकारियों ने प्राइवेट स्कूलों की जांच के लिए राम नगर स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल में जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी मधुसूदन मिश्रा का कहना है कि अभी तक 6 स्कूलों की जांच की गई है. जांच में शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
उन्होंने बताया कि इस संबंध में स्कूल संचालकों से अभिभावकों से ली गई फीस का ब्योरा भी तलब किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी अन्य स्कूलों की जांच भी की जानी बाकी है. यदि जांच में शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं तो इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी. उसके बाद ऐसे स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.