रुद्रपुर: डीएम कार्यालय परिसर में आयोजित सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट के प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम से नदारत 32 अधिकारियों के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. आगामी विधानसभा चुनाव-2022 (uttarakhand Assembly Election 2022) को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में यह प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ये 8 जोनल मजिस्ट्रेट रहे अनुपस्थित-
- राजेंद्र लाल वर्मा, उपायुक्त राज्य कर काशीपुर
- प्रमोद कुमार दीक्षित, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड रुद्रपुर
- डॉ जयंत सिंह, प्राध्यापक प्रौद्योगिकी महाविद्यालय
- चंद्रशेखर जोशी, प्रभागीय वनाधिकारी, तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर
- पीएस कश्यप, प्रोफेसर, प्रौद्योगिकी महाविद्यालय
- डॉ राकेश कुमार पांडे, सह प्राध्यापक, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
- अरविंद नेगी, अधिशासी अभियंता, सिंचाई खंड सितारगंज
- मो.असलम अंसारी प्राध्यापक, कृषि महाविद्यालय पंतनगर
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ये 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट रहे अनुपस्थित-
- रमेश सिंह मेहरा, सहायक अभियंता, लोनिवि रुद्रपुर
- डॉ निशान्त शर्मा, पशु चिकित्साधिकारी, उधम सिंह नगर
- विपिन कुमार, सहायक श्रमायुक्त रुद्रपुर
- ज्ञानचंद्र, सहायक आयुक्त राज्यकर
- डॉ राजेश कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर
- सुबोध कुमार श्रीवास्तव, असिस्टेंट प्रोफेसर, सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर
- डॉ रवि प्रकाश मौर्या, सहायक प्राध्यापक, पंत विवि
- माधवेन्द्र कुमार सारस्वत, प्रधानाध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किच्छा
- दीक्षांत, अधिशासी अभियंता, सिंचाई खंड रुद्रपुर
- जेसी बडोला, उपनियंत्रक कार्यालय, पंत विवि
- शिवशंकर पांडे, प्रधानाध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरकड़ा
- दिनेश कुमार गंगवार, प्रधानाध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला तराई
- राकेश बाबू नगायच, प्रधानाध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जादवपुर
- डॉ रवि किशन, सहायक प्राध्यापक, कृषि महाविद्यालय पंतनगर
- आरपी उपाध्याय, सहायक अभियंता, लोनिवि
- विवेक शर्मा, सहायक अभियंता सिंचाई, खंड काशीपुर
- शंकर सिंह जड़ौत, सहायक अभियंता, लोनिवि काशीपुर
- किशोर चन्द्र जोशी, राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर
- सुरेंद्र सिंह भंडारी, सहायक अभियंता, नलकूप खंड बाजपुर
- आशीष कुमार ठाकुर, सहायक आयुक्त राज्यकर रुद्रपुर
- गौरव वार्ष्णेय, असिस्टेंट प्रोफेसर, सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर
- संतोष कुमार अनल, असिस्टेंट प्रोफेसर, सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर
- मुकेश कुमार दुम्का, पशु चिकित्साधिकारी, ग्रेड-1 पशु चिकित्साधिकारी काशीपुर
- प्रमोद जोशी, असिस्टेंट प्रोफेसर, राधे हरि राजकीय महाविद्यालय काशीपुर
इन सभी के खिलाफ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: हरीश रावत के बयान पर मंत्री यतीश्वरानंद का पलटवार, जनता को बरगलाने का लगाया आरोप
जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि 32 अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित मिले हैं. उन्होंने बताया कि जिन अधिकारियों के वाजिब कारण नहीं होंगे, उनके खिलाफ रिटर्निंग अधिकारी को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए हैं.