हल्द्वानी: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद जहां एक तरफ बीजेपी मायूस नजर आ रही है तो वहीं कांग्रेस काफी खुश दिख रही है. कांग्रेस और बीजेपी नेताओं की इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. उत्तराखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि बीजेपी देश में संविधान के विरुद्ध जाकर सांप्रदायिकता का जहर घोल रही है. इसलिए झारखंड के चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि झारखंड चुनाव के नतीजे केंद्र सरकार के खिलाफ हैं. भविष्य में बीजेपी के हाथ से सभी छोटे और बड़े राज्यों से सत्ता खिसकने वाली है. भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और यहां सभी धर्म के लोग आपसी भाईचारा के साथ रहते हैं.
पढ़ें- गंगोत्री धाम में ठंड लगने से साधु की मौत, बिजली और संचार सेवा भी ठप
हृदयेश का कहना है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश इस्लामिक देश हैं और वहां का धर्म इस्लाम है. लेकिन भारत का कोई धर्म नहीं है. यहां का धर्म संविधान है और केंद्र सरकर संविधान को ही खत्म करने में लगी हुई है. इसलिए झारखंड की जनता ने उनको सबक सिखाने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में भी जनता बीजेपी को सबक सिखाएंगे. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बनेगी तो वहीं 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दोबारा सरकार बनेगी.