नैनीताल: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश शुक्रवार को नैनीताल के दौरे पर रही. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरते हुए, राज्य सरकार पर विकास विरोधी होने का आरोप भी लगाया.
गौरतलब है कि कांग्रेस की लालटेन यात्रा पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा चुटकी ली गई थी. जिस पर इंदिरा हृदयेश ने पलटवार करते हुए कहा कि राजनीति में हास्य की जरूरत है. रही बात लालटेन पदयात्रा की तो हम उत्तराखंड में आर्थिक संकट, सड़कों के गड्ढे, बदहाल अस्पतालों की स्थिति सरकार को दिखाने के लिए सड़कों पर उतरे है. ताकि, सरकार को दिखा सके कि आज उत्तराखंड कितना बदहाल हो चुका है.
वहीं, इंदिरा हृदयेश ने कहा कि आज प्रदेश सरकार को बने तीन साल होने जा रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके उत्तराखंड में बीते तीन सालों में कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं और सरकार चैन की नींद सो रही है. जिसके लिए केवल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जिम्मेदार हैं. उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार फेल साबित हुई है.
ये भी पढ़े: नैनीताल: 300 फीट गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार को जगाने के लिए हल्द्वानी से शुरू हुई ये लालटेन यात्रा 70 विधानसभाओं में निकाली जाएगी, ताकि सरकार को उत्तराखंड की बदहाली दिखाई जा सके.