हल्द्वानी: दिल्ली विधानसभा चुनाव के चुनावी रण में आम आदमी पार्टी एक बार फिर सरकार बना रही है. आम आदमी पार्टी ने एकतरफा चुनाव में जीत हासिल की है. बीजेपी का आंकड़ा दहाई तक भी नहीं पहुंच पाया जबकि कांग्रेस तो खाता ही नहीं खोल पाई. ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस की सीनियर नेता व नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने इन नतीजों को देखते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि दिल्ली की जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया है. जिसके चलते आम आदमी पार्टी को जीत हासिल हुई है. हृदयेश ने कहा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार विकास की बात कर रहे थी, लेकिन दिल्ली की जनता ने बीजेपी को नकारते हुए आप पार्टी के विकास कार्यों पर वोट दिया है.
ये भी पढ़ें: देहरादून: 12 फरवरी को होगी ई-कैबिनेट, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर
इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि बीजेपी उत्तराखंड में भी कोई काम नहीं कर रही है जबकि, कांग्रेस के कार्यकाल में उत्तराखंड में जमकर विकास कार्य हुए थे, जो इस समय ठप हो चुके हैं. ऐसे में अब देश और प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि विकास कौन कर रहा है. इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि आगामी 2022 के चुनाव में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी, क्योंकि बीजेपी सरकार ने कोई काम नहीं किया है. ऐसे में जनता कांग्रेस के विकास के नाम पर ही वोट करेगी.