ETV Bharat / state

छात्र-छात्राओं ने अपर सचिव का किया घेराव, मांगे पूरी नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अंक तालिका में की गई त्रुटि के विरोध में छात्र-छात्राओं ने अपर सचिव का घेराव किया और अपर सचिव बृजमोहन रावत को परिषद के सचिव के नाम एक ज्ञापन सौंपा.

ramnagar latest news
ramnagar news
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 10:31 PM IST

रामनगरः उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अंक तालिका में की गई त्रुटि के विरोध में राजकीय महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने परिषद कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की. साथ ही परिषद के सचिव के नाम एक ज्ञापन अपर सचिव बृजमोहन रावत को सौंपा.

राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष अमितपाल सिंह रावत व एनएसयूआई के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष सुमित लोहनी के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राएं उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए अपर सचिव का घेराव किया. साथ ही सचिव के नाम एक ज्ञापन उप सचिव को सौंपा.

ramnagar news
छात्र-छात्राओं ने अपर सचिव का किया घेराव.

ज्ञापन देते हुए महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष अमितपाल सिंह रावत ने कहा कि परिषद द्वारा जो इस वर्ष हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के अंकपत्र जारी किए गए हैं, उनमें स्पष्टता की अनदेखी की गई है, जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा अंक पत्रों में हुई अपनी गलती की अनदेखी कर छात्र-छात्राओं से विलंब शुल्क भी लिया जा रहा है, जिसका उन्होंने कड़ा विरोध किया. वहीं, उनका कहना है कि परिषद द्वारा की गई गलतियों को परिषद बिना शुल्क के सुधार करे.

ये भी पढ़ेंः वीरता की अद्भुत मिसाल थे हवलदार मनीराम, 1971 युद्ध में हुए शहीद

उन्होंने कहा कि छात्र इन अंक तालिकाओं को लेकर सेना की भर्ती के लिए भी गए थे, लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों द्वारा अंक तालिका में दर्ज अंक व अन्य चीजें स्पष्ट रूप से ना दिखाई देने पर छात्रों को वापस लौटा दिया गया. साथ ही छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

वहीं, इस मामले में अपर सचिव ब्रजमोहन सिंह रावत ने बताया कि ऐसे प्रकरण अन्य क्षेत्रों में भी आए हैं और पूर्व में ऐसे प्रकरणों का सुधार भी परिषद द्वारा किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि आज जो मामला आया है, इसको लेकर भी परिषद द्वारा कार्रवाई की जाएगी और किसी भी छात्र या छात्रा का अहित नहीं होने दिया जाएगा.

रामनगरः उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अंक तालिका में की गई त्रुटि के विरोध में राजकीय महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने परिषद कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की. साथ ही परिषद के सचिव के नाम एक ज्ञापन अपर सचिव बृजमोहन रावत को सौंपा.

राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष अमितपाल सिंह रावत व एनएसयूआई के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष सुमित लोहनी के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राएं उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए अपर सचिव का घेराव किया. साथ ही सचिव के नाम एक ज्ञापन उप सचिव को सौंपा.

ramnagar news
छात्र-छात्राओं ने अपर सचिव का किया घेराव.

ज्ञापन देते हुए महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष अमितपाल सिंह रावत ने कहा कि परिषद द्वारा जो इस वर्ष हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के अंकपत्र जारी किए गए हैं, उनमें स्पष्टता की अनदेखी की गई है, जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा अंक पत्रों में हुई अपनी गलती की अनदेखी कर छात्र-छात्राओं से विलंब शुल्क भी लिया जा रहा है, जिसका उन्होंने कड़ा विरोध किया. वहीं, उनका कहना है कि परिषद द्वारा की गई गलतियों को परिषद बिना शुल्क के सुधार करे.

ये भी पढ़ेंः वीरता की अद्भुत मिसाल थे हवलदार मनीराम, 1971 युद्ध में हुए शहीद

उन्होंने कहा कि छात्र इन अंक तालिकाओं को लेकर सेना की भर्ती के लिए भी गए थे, लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों द्वारा अंक तालिका में दर्ज अंक व अन्य चीजें स्पष्ट रूप से ना दिखाई देने पर छात्रों को वापस लौटा दिया गया. साथ ही छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

वहीं, इस मामले में अपर सचिव ब्रजमोहन सिंह रावत ने बताया कि ऐसे प्रकरण अन्य क्षेत्रों में भी आए हैं और पूर्व में ऐसे प्रकरणों का सुधार भी परिषद द्वारा किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि आज जो मामला आया है, इसको लेकर भी परिषद द्वारा कार्रवाई की जाएगी और किसी भी छात्र या छात्रा का अहित नहीं होने दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.