हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बेरीपड़ाव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात ट्रक के आगे ऑटो लगाकर चालक से लूट की घटना की अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि, एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस ने ट्रक चालक से लूटे गए 15 सौ रुपये नकद और मोबाइल भी आरोपी के पास से बरामद भी किया है.
लूट की घटना को अंजाम देने वाला एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. मामला देर रात का है जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदमाशों ने ट्रक के आगे ऑटो लगाकर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से हल्द्वानी रेता बजरी लेने पहुंचे ट्रक चालक के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद ट्रक चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी.
यह भी पढ़ें-बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का हल्ला बोल, प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर लूट की घटना देने वाले बदमाशों की तलाश कर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार चल रहा है, जिसको पुलिस तलाश कर रही है.