ETV Bharat / state

हल्द्वानी में गैस सिलेंडर में लगी आग, मकान जलकर राख, तीन लोग झुलसे - fire in haldwani

हल्द्वानी में एक घर में आग लगने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि घर में गैस लीकेज होने के कारण आग लगी. इस घटना में तीन लोग झुलस गये हैं, जबकि मकान जलकर राख हो गया है.

Etv Bharat
हल्द्वानी में गैस सिलेंडर में लगी आग
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 3:21 PM IST

Updated : Apr 23, 2023, 3:48 PM IST

हल्द्वानी में गैस सिलेंडर में लगी आग

हल्द्वानी: शहर में दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई है. यहां गैस सिलेंडर लीक हो जाने से पति-पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गए हैं. यही नहीं आग के चपेट में मकान भी आ गया है. जिससे मकान भी जलकर खाक हो गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.

बताया जा रहा है कि मंगल पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकरनगर में राकेश कुमार फास्ट फूड का ठेला लगाकर अपना परिवार चलाते हैं. रविवार को घर में सिलेंडर पर फास्ट फूड तैयार कर रहे थे, तभी सिलेंडर लीकेज होने के बाद सिलेंडर ने आग पकड़ ली. आग अधिक लगने से पूरा घर इसकी चपेट में आ गया. इस दौरान राकेश कुमार और उसकी पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गए. तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि आज भी राकेश कुमार की शादी की सालगिरह भी थी.

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने हाईटेक चेक पोस्ट का किया उद्घाटन, चालक कल्याण योजना की दी जानकारी

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों झुलसे लोगों को सुशीला तिवारी अस्पताल और निजी अस्पताल ले गए हैं. जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसा सिलेंडर में आग लगने के का कारण बताया जा रहा है. घटना में राकेश कुमार का घर भी जलकर राख हो गया है. फिलहाल मौके पर हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

पढ़ें- केदारनाथ मार्ग पर आकर्षित करेंगे वाटर फॉल और बुरांश की लालिमा, श्रद्धालुओं को करेंगे आनंदित

हल्द्वानी में गैस सिलेंडर में लगी आग

हल्द्वानी: शहर में दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई है. यहां गैस सिलेंडर लीक हो जाने से पति-पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गए हैं. यही नहीं आग के चपेट में मकान भी आ गया है. जिससे मकान भी जलकर खाक हो गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.

बताया जा रहा है कि मंगल पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकरनगर में राकेश कुमार फास्ट फूड का ठेला लगाकर अपना परिवार चलाते हैं. रविवार को घर में सिलेंडर पर फास्ट फूड तैयार कर रहे थे, तभी सिलेंडर लीकेज होने के बाद सिलेंडर ने आग पकड़ ली. आग अधिक लगने से पूरा घर इसकी चपेट में आ गया. इस दौरान राकेश कुमार और उसकी पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गए. तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि आज भी राकेश कुमार की शादी की सालगिरह भी थी.

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने हाईटेक चेक पोस्ट का किया उद्घाटन, चालक कल्याण योजना की दी जानकारी

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों झुलसे लोगों को सुशीला तिवारी अस्पताल और निजी अस्पताल ले गए हैं. जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसा सिलेंडर में आग लगने के का कारण बताया जा रहा है. घटना में राकेश कुमार का घर भी जलकर राख हो गया है. फिलहाल मौके पर हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

पढ़ें- केदारनाथ मार्ग पर आकर्षित करेंगे वाटर फॉल और बुरांश की लालिमा, श्रद्धालुओं को करेंगे आनंदित

Last Updated : Apr 23, 2023, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.