हल्द्वानी: लद्दाख में 20 भारतीय सैनिकों की शाहादत के खिलाफ चाइना के विरोध में लगातार लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. इसी कड़ी में हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने चीन का पुतला दहन करते हुए भारत सरकार से चीन के ऊपर आक्रमण करने और उसको सबक सिखाने की मांग की है.
वहीं, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा की, जिस तरह से भारतीय सैनिकों के ऊपर चीनी सैनिकों ने बर्बर कार्रवाई की है वो बर्दाश्त के काबिल नहीं है, ऐसे में भारत सरकार को चाहिए कि चीन के ऊपर आक्रमण कर उसको सबक सिखाएं. उन्होंने कहा है कि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भारत-चीन सीमा पर चीन के साथ लड़ाई लड़ने को तैयार है, इसको लेकर सरकार उनको अनुमति दें.
पढ़े- उत्तरकाशी: सीमा के 'सजग प्रहरी' भेड़ पालकों को मिली नेलांग घाटी जाने की अनुमति
कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की है कि चाइना के उत्पादन को भारत में पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए. साथ ही लोगों से भी अपील की है कि चाइना का सामान ना खरीदें, ताकि चाइना की आर्थिक स्थिति खराब हो जाए.