कालाढूंगीः नैनीताल के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के लामाचौड़ निवासी हिमांशु पांडे ने सीडीएस परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया है. अब हिमांशु भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून (IMA Dehradun) में प्रशिक्षण लेंगे. हिमांशु की सफलता पर परिवार समेत पूरे कालाढूंगी में खुशी की लहर है. परिजनों का कहना है कि उनका बेटा भी अब अफसर बनकर देश सेवा करेगा.
दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की ओर से संयुक्त रक्षा सेवा यानी सीडीएस (CDS) की परीक्षा में कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के पूरनपुर कुमटिया लामाचौड़ निवासी हिमांशु पांडे ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया. हिमांशु की इंटरमीडिएट तक की शिक्षा हल्द्वानी के एबीएम स्कूल से हुई. 12वीं में 95% अंक प्राप्त किए थे. जबकि, स्व. विपिन चंद्र त्रिपाठी इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट अल्मोड़ा से बीटेक की शिक्षा ली.
ये भी पढ़ेंः बिपिन रावत के पैतृक गांव में निशुल्क सिलाई प्रक्षिशण केंद्र का शुभारंभ, स्वावलंबी बनेंगी महिलाएं
हिमांशु पांडे इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ सेना में जाने की तैयारी करते रहे. जिसका नतीजा ये रहा कि सीडीएस की परीक्षा में हिमांशु ने टॉप किया है. वहीं, बीजेपी नेता मनोज पाठक ने हिमांशु के आवास पर जाकर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया. पाठक ने कहा कि हिमांशु ने देश के मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा के लिए भारतीय सेना में जाकर सेवा का मन बनाया है. जो सभी के लिए गर्व का विषय है. हिमांशु ने सीडीएस की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर कालाढूंगी समेत उत्तराखंड का नाम रोशन किया है.