हल्द्वानी: गोला नदी में खनन से जुड़े तेज रफ्तार डंपर ने 7 साल के बच्चे को कुचल दिया. मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा कर डंपर पर पथराव भी किया गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण में लिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक गोला नदी में राजपुरा किनारे रहने वाले बच्चे अक्सर वहां खेलते हैं. 7 साल का एक बच्चा गोला में खेल रहा था. इस दौरान खनन में लगे डंपर ने बच्चे को कुचल दिया. बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि बच्चे के माता-पिता काम पर गए थे. ये लोग नदी के किनारे झोपड़ी बनाकर रहते हैं.
पढ़ें: खटीमा: गुलदार के पैरों के निशान मिलने पर ग्रामीण खौफजदा, सर्च अभियान शुरू
उधर आसपास के लोग एकत्र होकर आक्रोशित हो गए. उन्होंने डंपर पर पथराव किया. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को शांत किया और ड्राइवर को हिरासत में लेकर डंपर को भी अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.