नैनीताल: राजस्थान समेत देश के अन्य क्षेत्रों में तेजी से पांव पसार रहे बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए नैनीताल के चिड़ियाघर में भी चिड़ियाघर प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. चिड़ियाघर आने वाले पर्यटकों को चिड़ियाघर प्रशासन ने निर्देश दिए गए हैं कि वन्यजीवों को देखने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और कोई भी पर्यटक जानवरों के बाड़े के पास ना जाएं.
चिड़ियाघर प्रशासन ने जानवरों के बाड़े को छूने पर भी रोक लगा दी है. जानवरो के बाड़ों के आसपास सैनिटाइजेशन का कार्य भी किया जा रहा है. नैनीताल चिड़ियाघर के निर्देशक अजय रावत ने कहा कि जानवरों की सुरक्षा को देखते हुए सेंट्रल जू अथॉरिटी और वन विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी का चिड़ियाघर में भी पालन किया जा रहा है. वहीं, जानवरों की सुरक्षा की दृष्टि से चिड़ियाघर में बंगाल टाइगर, लेपर्ड, गुलदार को दिए जाने वाले चिकन पर भी अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें-किसान को खेत में मिला गुलदार का शावक, आगे क्या हुआ यहां पढ़ें
उन्होंने बताया कि चिड़ियाघर में पक्षियों को भी अंडा और मांस देने पर रोक लगा दी गई है. चिड़ियाघर के सभी जानवरों और पक्षियों की विशेष निगरानी की जा रही है, जिसके लिए विभाग की ओर से जू के कर्मचारियों की अतिरिक्त ड्यूटी भी लगाई जा रही है.