हल्द्वानी: पूर्व सीएम हरीश रावत ने क्षतिग्रस्त गौला पुल का निरीक्षण किया. साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से घटनाक्रम की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने आपदा में जाने गंवाने वाले लोगों की मौत पर दु:ख जताते हुए अन्य लोगों को अलर्ट रहने की अपील की है.
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण रामगढ़ के सूकना झुतिया क्षेत्र में कई लोगों के दबे होने की खबर सामने आ रही है. फिलहाल, प्रशासन को घटना की जानकारी मिलते ही आपदा प्रबंधन की टीम और एसएसपी मौके के लिए रवाना हो गई हैं. इसके अलावा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र ओखलकांडा क्षेत्र में भी भारी नुकसान हुआ है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने क्षतिग्रस्त गौला पुल का निरीक्षण किया साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से घटनाक्रम की जानकारी ली.
पढ़ें-उत्तराखंड में 20 की मौत, बारिश-बाढ़ और लैंडस्लाइड से हालात बेकाबू, सेना बुलाई
वहीं, उन्होंने नैनीताल जिले के रामगढ़ इलाके में भारी बारिश से हुए नुकसान और अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण में हुई घटना पर दुख जताया. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद भी सरकार ने पूरी व्यवस्थाएं नहीं की. जिसका खामियाजा उत्तराखंड की जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने राज्य सरकार से पीड़ितों के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की है.
बता दें कि उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार प्रदेश में हालात लगातार नाजुक बने हुए हैं. वहीं केंद्र सरकार से गृह मंत्री अमित शाह ने भी उत्तराखंड के हालातों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जानकारी ली है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रदेश के हालात की जानकारी ली.
पढ़ें-अल्मोड़ा में भारी बारिश से दो मकान जमींदोज, 3 बच्चों की मौत
उत्तराखंड में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण हालात बहुत खराब हो चले हैं. प्राकृतिक आपदा से अबतक उत्तराखंड में 20 लोगों की जान चली गई है. कई स्थानों का मुख्यधारा से संपर्क कट गया है. नैनीताल शहर का देश के बाकी हिस्से से सड़क संपर्क कटा हुआ है. उधर, नैनीताल जिले के ही रामगढ़ में एक मकान के ऊपर मलबा गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है. 1 व्यक्ति घायल है. रामगढ़ में राहत और बचाव कार्य के लिए सेना और एयरफोर्स को बुलाया गया है.