ETV Bharat / state

दिव्यांग को नहीं मिला PM सुरक्षा बीमा योजना का लाभ, भटकने को मजबूर - Benefits of Suraksha Bima Yojana

रामनगर कोटद्वार रोड तहसील के पास रहने वाले कैलाश चंद्र खुल्बे को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. उनको योजना के तहत दुर्घटना क्लेम नहीं मिल पा रहा है.

Ramnagar Latest News
रामनगर
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 3:45 PM IST

रामनगर: सरकार चाहे लाख दावे कर ले लेकिन सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं धरातल पर नजर नहीं आती हैं. इसका जीता-जागता उदाहरण देखने को मिला रामनगर में. यहां एक हादसे में 100 फीसदी दिव्यांग हो चुके कैलाश चंद्र खुल्बे को प्रधानमंत्री की सुरक्षा बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

बता दें, रामनगर कोटद्वार रोड तहसील के पास रहने वाले कैलाश चंद्र खुल्बे 1 अक्टूबर 2017 को अपने घर में सफाई करते हुए छत से नीचे गिर गए. उनकी रीढ़ की हड्डी पूरी तरीके से टूट गई. हादसे में उनका आधा शरीर निष्क्रिय हो गया. डॉक्टरों ने भी उन्हें 100% दिव्यांग घोषित कर दिया था.

दिव्यांग को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री की सुरक्षा बीमा योजना का लाभ.

अब कैलाश चंद्र खुल्बे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख का दुर्घटना बीमा क्लेम करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के चक्कर लगा रहे हैं. आरोप है कि उनको बैंक कर्मचारी लगातार परेशान कर रहे हैं. मजदूरी कर अपने बच्चों का जीवन यापन करने वाले कैलाश चंद्र खुल्बे के दिव्यांग होने के बाद उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

Ramnagar Latest News
योजना की बीमा पॉलिसी.

कैलाश चंद्र खुल्बे ने ईटीवी भारत को बताया कि उनका अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में है, उससे ₹12 प्रति वर्ष कटते हैं. जब कैलाश और उनकी पत्नी भारतीय स्टेट बैंक रामनगर में गईं तो वहां पता लगा कि यह बीमा मृत्यु के पश्चात मिलता है. उसके बाद कैलाश खुल्बे ने आरटीआई लगाई जिसमें यह साफ हो गया कि 100% दिव्यांग होने पर भी इस योजना में पूरा लाभ मिलता है.

Ramnagar Latest News
कैलाश चंद्र खुल्बे 100 फीसदी दिव्यांग.

कैलाश चंद्र खुल्बे अब तक प्रधानमंत्री, सांसद और मुख्यमंत्री तक को अपना पत्र लिख चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि उप जिला अधिकारी, तहसीलदार को भी उन्होंने अपना दुखड़ा सुनाया है लेकिन उनकी परेशानी को किसी ने भी नहीं सुना.

Ramnagar Latest News
बैंक पास पुक.

पढ़ें- CM तीरथ का आखिरी दांव, उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र

मामले की जांच की जाएगी- विधायक

वहीं, इस मामले को लेकर जब ईटीवी भारत ने क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि यह अभी तक उनके संज्ञान में नहीं आया है और अगर ऐसा हुआ है, तो गलत हुआ है. उन्होंने कहा कि खुल्बे को प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना का लाभ मिलना चाहिए था, इसकी जांच की जाएगी.

क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक तरह की दुर्घटना बीमा पॉलिसी हैं, जिसके तहत दुर्घटना के समय मृत्यु अथवा अपंग होने पर बीमा की राशि के लिए क्लेम किया जा सकता है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने पर 12 रुपये प्रति वर्ष की राशि प्रीमियम के तौर पर धारक को देनी होती है. प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक साल तक वैलिड रहती है. हर साल इसको रिन्यू करवाना पड़ता है. योजना के तहत मृत्यु अथवा पूर्णतः दिव्यांग होने पर 2 लाख रुपये या आंशिक तौर पर अपंग होने पर एक लाख रुपए बीमा राशि दिए जाने का प्रावधान है.

रामनगर: सरकार चाहे लाख दावे कर ले लेकिन सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं धरातल पर नजर नहीं आती हैं. इसका जीता-जागता उदाहरण देखने को मिला रामनगर में. यहां एक हादसे में 100 फीसदी दिव्यांग हो चुके कैलाश चंद्र खुल्बे को प्रधानमंत्री की सुरक्षा बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

बता दें, रामनगर कोटद्वार रोड तहसील के पास रहने वाले कैलाश चंद्र खुल्बे 1 अक्टूबर 2017 को अपने घर में सफाई करते हुए छत से नीचे गिर गए. उनकी रीढ़ की हड्डी पूरी तरीके से टूट गई. हादसे में उनका आधा शरीर निष्क्रिय हो गया. डॉक्टरों ने भी उन्हें 100% दिव्यांग घोषित कर दिया था.

दिव्यांग को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री की सुरक्षा बीमा योजना का लाभ.

अब कैलाश चंद्र खुल्बे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख का दुर्घटना बीमा क्लेम करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के चक्कर लगा रहे हैं. आरोप है कि उनको बैंक कर्मचारी लगातार परेशान कर रहे हैं. मजदूरी कर अपने बच्चों का जीवन यापन करने वाले कैलाश चंद्र खुल्बे के दिव्यांग होने के बाद उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

Ramnagar Latest News
योजना की बीमा पॉलिसी.

कैलाश चंद्र खुल्बे ने ईटीवी भारत को बताया कि उनका अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में है, उससे ₹12 प्रति वर्ष कटते हैं. जब कैलाश और उनकी पत्नी भारतीय स्टेट बैंक रामनगर में गईं तो वहां पता लगा कि यह बीमा मृत्यु के पश्चात मिलता है. उसके बाद कैलाश खुल्बे ने आरटीआई लगाई जिसमें यह साफ हो गया कि 100% दिव्यांग होने पर भी इस योजना में पूरा लाभ मिलता है.

Ramnagar Latest News
कैलाश चंद्र खुल्बे 100 फीसदी दिव्यांग.

कैलाश चंद्र खुल्बे अब तक प्रधानमंत्री, सांसद और मुख्यमंत्री तक को अपना पत्र लिख चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि उप जिला अधिकारी, तहसीलदार को भी उन्होंने अपना दुखड़ा सुनाया है लेकिन उनकी परेशानी को किसी ने भी नहीं सुना.

Ramnagar Latest News
बैंक पास पुक.

पढ़ें- CM तीरथ का आखिरी दांव, उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र

मामले की जांच की जाएगी- विधायक

वहीं, इस मामले को लेकर जब ईटीवी भारत ने क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि यह अभी तक उनके संज्ञान में नहीं आया है और अगर ऐसा हुआ है, तो गलत हुआ है. उन्होंने कहा कि खुल्बे को प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना का लाभ मिलना चाहिए था, इसकी जांच की जाएगी.

क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक तरह की दुर्घटना बीमा पॉलिसी हैं, जिसके तहत दुर्घटना के समय मृत्यु अथवा अपंग होने पर बीमा की राशि के लिए क्लेम किया जा सकता है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने पर 12 रुपये प्रति वर्ष की राशि प्रीमियम के तौर पर धारक को देनी होती है. प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक साल तक वैलिड रहती है. हर साल इसको रिन्यू करवाना पड़ता है. योजना के तहत मृत्यु अथवा पूर्णतः दिव्यांग होने पर 2 लाख रुपये या आंशिक तौर पर अपंग होने पर एक लाख रुपए बीमा राशि दिए जाने का प्रावधान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.