ETV Bharat / state

हल्द्वानी: एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, प्रशासन ने कॉलोनी को किया सील - हल्द्वानी हिंदी समाचार

हल्द्वानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शहर की सबसे पॉश कॉलोनी पालम सिटी में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं प्रशासन ने कॉलोनी को सील कर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

haldwani corona virus
सील हुई पालम कॉलोनी
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 2:51 PM IST

हल्द्वानी: शहर के पॉश कॉलोनी पालम सिटी में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने कॉलोनी को सील कर दिया है. साथ ही क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. बताया जा रहा है, कि व्यक्ति शहर के एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट का मालिक है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्षेत्र के अन्य व्यक्तियों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए थे.

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आने के बाद पालम सिटी कॉलोनी को सील कर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. ऐसे में कॉलोनी के भीतर आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बताया जा रहा है, कि कॉलोनी वासियों के लिए आवश्यक सामग्री का प्रबंध जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा. वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार सिंह ने बताया, कि कंटेनमेंट जोन के सभी लोगों का मेडिकल कर रैंडम सैंपलिंग की गई. इस दौरान कुछ और लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. लोगों के संपर्क में आए लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में गुटखा, तंबाकू और पान मसाला बैन, बेचने पर होगी सजा

बता दें, कि नैनीताल में गुरुवार को 4 पुलिसकर्मियों सहित 36 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य महकमा अब पूरी तरह से सतर्क हो गया है. गुरुवार को बिजली विभाग के 6 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए. तो वहीं लालकुआं कोतवाली में तैनात दारोगा के संपर्क में आए 5 लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं हल्द्वानी में 21 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

हल्द्वानी: शहर के पॉश कॉलोनी पालम सिटी में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने कॉलोनी को सील कर दिया है. साथ ही क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. बताया जा रहा है, कि व्यक्ति शहर के एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट का मालिक है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्षेत्र के अन्य व्यक्तियों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए थे.

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आने के बाद पालम सिटी कॉलोनी को सील कर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. ऐसे में कॉलोनी के भीतर आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बताया जा रहा है, कि कॉलोनी वासियों के लिए आवश्यक सामग्री का प्रबंध जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा. वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार सिंह ने बताया, कि कंटेनमेंट जोन के सभी लोगों का मेडिकल कर रैंडम सैंपलिंग की गई. इस दौरान कुछ और लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. लोगों के संपर्क में आए लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में गुटखा, तंबाकू और पान मसाला बैन, बेचने पर होगी सजा

बता दें, कि नैनीताल में गुरुवार को 4 पुलिसकर्मियों सहित 36 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य महकमा अब पूरी तरह से सतर्क हो गया है. गुरुवार को बिजली विभाग के 6 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए. तो वहीं लालकुआं कोतवाली में तैनात दारोगा के संपर्क में आए 5 लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं हल्द्वानी में 21 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.