हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पूरे मामले में मायके पक्ष ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक जिला बागेश्वर के ग्राम पाली बग्याली पोस्ट धपोलाशेरा निवासी तारादत्त ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बहन पूजा की शादी 12 वर्ष पूर्व लालकुआं के बिंदुखत्ता काररोड़ निवासी राजकुमार के साथ हुई थी. पांच फरवरी की सायं को उसकी बहन के ससुराल से फोन आया की तुम्हारी बहन सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती है. कुछ देर बाद दोबारा फोन कर उसकी मौत की सूचना दी गई. जब पीएम हाउस पहुंचे तो उसकी बहन के शरीर पर कई चोट के निशान थे और शरीर नीला पड़ा हुआ था. पूछताछ में मायके वाले ने बताया कि उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली है.
पढ़ें-11वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पड़ताल में जुटी पुलिस
भाई ने पुलिस में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि पूजा के ससुराल वाले उसको पहले से मारपीट करने के साथ-साथ कई तरह से प्रताड़ित करते थे. जिसको लेकर वह कई बार उनसे शिकायत भी कर चुकी थी. भाई ने बहन को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया है. तहरीर मिलने पर पुलिस ने पति राजकुमार, ननद, सास, देवर व देवरानी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज के साथ जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी.