हल्द्वानीः नैनीताल PWD के ठेकेदार अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. इस दौरान धरने पर बैठे ठेकेदारों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की. ठेकेदारों ने मांगें पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने की चेतावनी दी है.
बुधवार को हल्द्वानी के नैनीताल पीडब्ल्यूडी के दर्जनों ठेकेदार अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे. ठेकेदारों ने अधीक्षण अभियंता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ठेकेदारों का कहना है कि उनकी मांगों पर विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. उनका कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह आगे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी विभाग व अधिकारियों की होगी.
ये भी पढ़ेंः युवती को लिफ्ट देने के बहाने पुलिसकर्मी ने की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
ठेकेदारों की मांगः रॉयल्टी को हटाया जाए. ठेकेदारों के टाइम से एक्सटेंशन और वेरिएशन के बिलों को अधिकारी वापस लौटाएं. जिला योजना से बकाया भुगतान को देने की मांग की.