ETV Bharat / state

लग्जरी कार में की जा रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने हरियाणा के दो तस्करों को पकड़ा - हल्द्वानी लेटेस्ट न्यूज

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हरियाणा के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों लग्जरी कार में शराब की तस्करी कर रहे थे.

haldwani
शराब की तस्करी
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 2:59 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में अवैध शराब का खेल खूब फल फूल रहा है. पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के बाद भी शराब तस्कर बेखौफ शराब के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर इनोवा कार से 20 पेटी हरियाणा की शराब पकड़ी है. साथ ही पुलिस ने हरियाणा निवासी दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इनोवा कार पर अधिवक्ता लिखा हुआ था.

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम में चेकिंग अभियान के दौरान सुबह जेल रोड चौराह पर एक इनोवा गाड़ी को रोककर जब तलाशी ली तो उसमें बैठे चालक और एक अन्य व्यक्ति भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा कर धर दबोचा, जहां कार की तलाशी ली गई तो कार के सीट के नीचे 20 पेटी अंग्रेजी हरियाणा ब्रांड के ऊंची कीमत की शराब रखी हुई थी.
पढ़ें- लक्सर चौहरे हत्याकांड का आरोपी याद हुसैन हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब को हरियाणा से ला रहे हैं, जहां पहाड़ पर सप्लाई दी जानी थी. पूछताछ में पता चला कि आरोपी काफी दिनों से शराब की तस्करी के कारोबार में लगे हुए थे. पकड़े गए आरोपियों का नाम विक्रम सिंह पुत्र सतवीर सिंह थाना सदर रोहतक हरियाणा और व्यक्ति प्रदीप सिंह पुत्र रामवीर सिंह थाना खरखोदा सोनीपत हरियाणा है.

पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है. पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज करने की कार्रवाई की गई है. आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रही है.
पढ़ें- क्या आपका मोबाइल भी हरिद्वार में खोया या चोरी हुआ, पुलिस ने बरामद किए 252 फोन

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में अवैध शराब का खेल खूब फल फूल रहा है. पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के बाद भी शराब तस्कर बेखौफ शराब के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर इनोवा कार से 20 पेटी हरियाणा की शराब पकड़ी है. साथ ही पुलिस ने हरियाणा निवासी दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इनोवा कार पर अधिवक्ता लिखा हुआ था.

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम में चेकिंग अभियान के दौरान सुबह जेल रोड चौराह पर एक इनोवा गाड़ी को रोककर जब तलाशी ली तो उसमें बैठे चालक और एक अन्य व्यक्ति भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा कर धर दबोचा, जहां कार की तलाशी ली गई तो कार के सीट के नीचे 20 पेटी अंग्रेजी हरियाणा ब्रांड के ऊंची कीमत की शराब रखी हुई थी.
पढ़ें- लक्सर चौहरे हत्याकांड का आरोपी याद हुसैन हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब को हरियाणा से ला रहे हैं, जहां पहाड़ पर सप्लाई दी जानी थी. पूछताछ में पता चला कि आरोपी काफी दिनों से शराब की तस्करी के कारोबार में लगे हुए थे. पकड़े गए आरोपियों का नाम विक्रम सिंह पुत्र सतवीर सिंह थाना सदर रोहतक हरियाणा और व्यक्ति प्रदीप सिंह पुत्र रामवीर सिंह थाना खरखोदा सोनीपत हरियाणा है.

पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है. पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज करने की कार्रवाई की गई है. आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रही है.
पढ़ें- क्या आपका मोबाइल भी हरिद्वार में खोया या चोरी हुआ, पुलिस ने बरामद किए 252 फोन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.