हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस के एक मकान में छापेमारी कर नकली शराब बनाने का भंडाफोड़ किया है. मौके से 15 पेटी से ज्यादा अंग्रेजी ब्रांड की नकली शराब के अलावा कई ब्रांड के शराब की बोतलें, ढक्कन, रैपर और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. इस दौरान पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जबकि दो आरोपी फरार हो गए.
प्रभारी एसपी सिटी दिनेश चंद्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि पिछले 2 महीनों से कुछ जगह पर नकली शराब की सप्लाई हो रही है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक घर में छापेमारी की, जहां पर नकली शराब बनाया जा रहा था. मौके पर तीन आरोपी पकड़े गए. जबकि दो आरोपी फरार हो गए. पकड़े गए तीनों आरोपी रघुवीर सिंह, अंकित गुप्ता, विपिन मौर्य हल्द्वानी के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में 4 फरवरी से खुलेंगे डिग्री कॉलेज, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
प्रभारी एसपी सिटी ने बताया कि छापेमारी के बाद आबकारी विभाग को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची टीम ने बताया कि सभी शराब नकली हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा छोटी-छोटी शराब पिलाने वाले दुकानों पर नकली शराब की सप्लाई की जा रही थी. आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम धारा 420, 467, 268, 272, 273 तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.